

बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुई फायरिंग के तीन मुख्य आरोपी यूपी के लखीमपुर से गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों के पास से अवैध पिस्तौल, कारतूस और संदिग्ध थार गाड़ी बरामद हुई है। एक व्यक्ति घटना में घायल हुआ था।
बेतालघाट फायरिंग केस में तीन आरोपी यूपी से गिरफ्तार
Haldwani: नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई फायरिंग के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस गंभीर वारदात में शामिल तीन मुख्य आरोपियों को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से एक 32 बोर की देशी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस और एक संदिग्ध थार गाड़ी बरामद की गई है।
14 अगस्त को मची थी दहशत
14 अगस्त को बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान अचानक उस समय हड़कंप मच गया जब एक प्रत्याशी के समर्थकों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में महेंद्र सिंह बिष्ट नामक व्यक्ति को गोली लग गई थी, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोली चलने से इलाके में दहशत फैल गई थी।
Haridwar: सीएम पुष्कर सिंह धामी के पास पहुंचे रानीपुर विधायक आदेश चौहान, इन मुद्दों को उठाया
पुलिस की सतत कार्रवाई
घटना के बाद घायल व्यक्ति महेंद्र सिंह बिष्ट की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीश अहमद के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई, जिसने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के माध्यम से जांच को आगे बढ़ाया। जांच के आधार पर मुख्य आरोपी अमृतपाल उर्फ पन्नू समेत तीन लोगों की पहचान की गई।
लखीमपुर के भीरा कस्बे से हुई गिरफ्तारी
आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में लगातार दबिश दी। आखिरकार भीरा कस्बे में एक मेडिकल स्टोर के पास से पुलिस ने थार गाड़ी का पीछा कर तीनों आरोपियों को धर दबोचा। इस दौरान कोई प्रतिरोध नहीं हुआ और आरोपियों को शांतिपूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया।
Uttarakhand News: बेतालघाट फायरिंग केस में तीन आरोपी यूपी से गिरफ्तार
बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुई फायरिंग के तीन मुख्य आरोपी यूपी के लखीमपुर से गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों के पास से अवैध पिस्तौल, कारतूस और संदिग्ध थार गाड़ी बरामद हुई है। एक व्यक्ति घटना में घायल हुआ… pic.twitter.com/Vhk638kGIj
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 21, 2025
हथियार और गाड़ी की बरामदगी
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अवैध 32 बोर पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। साथ ही, एक संदिग्ध थार गाड़ी भी जब्त की गई है, जिसके इस्तेमाल की जांच की जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन हथियारों का नेटवर्क कहां तक फैला है और क्या इस वारदात में और लोग शामिल हैं।
Haridwar News: देवपुरा चौक पर पुतला दहन कर कांग्रेसी नेताओं का धामी सरकार पर हमला, जानें पूरी खबर
SSP का बयान
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि यह एक गंभीर घटना थी जिसमें जान भी जा सकती थी। पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर मुख्य आरोपियों को पकड़ लिया है। जांच जारी है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।