Site icon Hindi Dynamite News

Haridwar: कांवड़ यात्रा में आतंकी घुसपैठ को लेकर खुफिया एजेंसियों ने किया ये बड़ा खुलासा

उत्तराखंड में कांवड यात्रा शुरु हो गई है। इस दौरान एक बड़ी खबर सामने आयी है। जिसे देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Haridwar: कांवड़ यात्रा में आतंकी घुसपैठ को लेकर खुफिया एजेंसियों ने किया ये बड़ा खुलासा

Haridwar: उत्तराखंड के हरिद्वार में कावंड यात्रा की सुरक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इंटेलिजेंस ने आतंकी घुसपैठ को लेकर आशंका जतायी है। एडीजी इंटेलिजेंस ने नेपाल बॉर्डर से आतंकी घुसपैठ की आशंका जतायी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार खुफिया एजेंसियों ने आतंकी घुसपैठ का इनपुट जारी कर प्रशासन को अलर्ट किया है।

Operation Kalanemi: देवभूमि में ढोंगी बाबाओं पर बड़ी कार्रवाई, ऑपरेशन कालनेमि के तहत 25 गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार एडीजी एपी अंशुमन ने कहा कि नेपाल बॉर्डर से हरिद्वार तक आतंकियों की एंट्री की आशंका है इसके मद्देनजर सभी एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है।

Sawan 2025: सिसवा क्षेत्र में एक ऐसा स्थान जहां भगवान शिव ने धारण किया था बउरहवा रूप

डीजीपी दीपम सेठ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से कांवड़ मेला तक पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी है। दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल सहित छह राज्यों की पुलिस समन्वय कर कार्य कर रही है।

इनपुट के मद्देनजर हरिद्वार में हाई लेवल सिक्योरिटी प्लान लागू है और ड्रोन से संदिग्धों और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है।

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की कि सभी सतर्क रहें, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

गोरखपुर में कांवड़ यात्रा 2025: चार सोमवार तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू, शिवभक्तों के लिए पानी, टॉयलेट, मेडिकल की व्यवस्था

हरिद्वार कांवड़ मेले में इस बार पहली बार से ज्यादा भीड़ आने की उम्मीद है। सरकार की उम्मीदों के अनुसार इस बार सात करोड़ से ज्यादा भक्त कांवड़ मेले में पहुंच सकते हैं। इसीलिए कांवड़ मेले की तैयारियां भी उसी हिसाब की जा रही हैं।

वहीं मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने कहा कि कांवड़ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी कोशिशें की जा रही हैं। हरिद्वार में हुई इंटरस्टेट बैठक में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के अधिकारी शामिल हुए थे।  इस दौरान सभी राज्यों के अधिकारियों के साथ पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई थी।

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को मिले कांवड़ यात्रा पर आतंकी खतरे के इनपुट के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।

कावंड़ यात्रा में हर साल सावन महीने में की जाती है। लाखों की तादाद में लोग पैदल जाकर पवित्र गंगाजल लाते हैं। पवित्र जल से शिवरात्रि के दिन अपने घर के पास स्थित शिव मंदिर में लिंग का अभिषेक किया जाता है.। दिल्ली, यूपी और आसपास के राज्यों में रहने वाले लोग उत्तराखंड के हरिद्वार से जल लेकर आते हैं।

Exit mobile version