गोरखपुर में कांवड़ यात्रा 2025: चार सोमवार तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू, शिवभक्तों के लिए पानी, टॉयलेट, मेडिकल की व्यवस्था

गोरखपुर में कांवड़ यात्रा 2025: चार सोमवार तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू, शिवभक्तों के लिए पानी, टॉयलेट, मेडिकल की व्यवस्था

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 11 July 2025, 1:04 PM IST
google-preferred

गोरखपुर:  सावन मास में भोलेनाथ के भक्तों की ‘हर हर महादेव’ की गूंज और कांवड़ यात्रा की भीड़ को लेकर गोरखपुर पुलिस ने चार सोमवार तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया है। यह व्यवस्था 14, 21, 28 जुलाई और 4 अगस्त तक हर रविवार सुबह से सोमवार रात तक प्रभावी रहेगी। महादेव झारखण्डी, मुक्तेश्वरनाथ, मोटेश्वरनाथ और भद्देश्वरनाथ मंदिरों में भारी भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

महादेव झारखण्डी मंदिर (थाना एम्स क्षेत्र)

देवरिया बाईपास से भारी वाहन हनुमान मंदिर की ओर डायवर्ट कर सिक्टौर-अमर उजाला मार्ग से भेजे जाएंगे।कुड़ाघाट से आने वाले भारी वाहन एयरपोर्ट पुलिस चौकी की ओर डायवर्ट कर एयरपोर्ट, जगदीशपुर, कोनी होते हुए आगे जाएंगे। मुक्तेश्वरनाथ मंदिर (हरबर्ट बंधा) हरबर्ट बंधा से टीपी नगर जाने वाले भारी वाहन दूसरी लेन से निकालकर भेजे जाएंगे, ताकि कांवड़ियों को दिक्कत न हो।

मोटेश्वरनाथ मंदिर (पिपराइच)

पिपराइच से पादरी बाजार की ओर जाने वाले भारी वाहन पिपराइच में ही रोके जाएंगे। ,पादरी बाजार से मोहद्दीपुर की ओर डायवर्ट कर वाहनों को भेजा जाएगा। ,काली मंदिर/असुरन ओवरब्रिज पर रविवार रात 8 बजे से सोमवार रात 10 बजे तक भारी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

भद्देश्वरनाथ मंदिर (बस्ती)

शहर से बस्ती जाने वाले भारी वाहन कालेसर से डायवर्ट कर गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे से भेजे जाएंगे।
कुशीनगर/देवरिया से बस्ती जाने वाले भारी वाहन बाधागाड़ा से लिंक एक्सप्रेसवे के रास्ते भेजे जाएंगे।

शिवभक्तों की सेवा में जुटा प्रशासन: पानी, टॉयलेट, मेडिकल टीम तैयार

गोरखपुर पुलिस और प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, मोबाइल टॉयलेट, रुकने की जगह और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की व्यवस्था की है। कांवड़ मार्ग पर साफ-सफाई, सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए आउटर पॉइंट्स पर विशेष पुलिस ड्यूटी लगाई गई है। कालेसर, सहजनवां थाना गेट और अन्य आउटर प्वाइंट्स पर रियल टाइम डायवर्जन लागू किया जाएगा।पु ,लिस की अपील: सहयोग करें, धैर्य रखें

एसपी ट्रैफिक ने कहा,

 “श्रावण मास में शिवभक्तों की सुरक्षा और सुविधा हमारी प्राथमिकता है। कांवड़ यात्रा के दौरान कृपया ट्रैफिक डायवर्जन का पालन करें, निर्धारित मार्गों का उपयोग करें ताकि यात्रा सुगम और सुरक्षित बनी रहे।”

कांवड़ यात्रा के दौरान गोरखपुर पुलिस का यह कदम शिवभक्तों को सुरक्षित, निर्बाध और आस्था से भरी यात्रा का अनुभव देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।श्र द्धा, सुरक्षा और सुव्यवस्था का यह संगम श्रावण में गोरखपुर को ‘हर-हर महादेव’ की गूंज से जीवंत कर देगा।

Amethi News: चकबंदी विभाग के कर्मचारियों की मनमानी से परेशान ग्रामीण, लगाया ये बड़ा आरोप

Location : 

Published :