

उत्तराखंड की पवित्र धरती पर धर्म के नाम पर ठगी और अंधविश्वास फैलाने वालों के खिलाफ सरकार ने अब कड़ा रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत शुक्रवार, 11 जुलाई को देहरादून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। इ
देवभूमि में ढोंगी बाबाओं पर बड़ी कार्रवाई (सोर्स इंटरनेट)
Haridwar: उत्तराखंड की पवित्र धरती पर धर्म के नाम पर ठगी और अंधविश्वास फैलाने वालों के खिलाफ सरकार ने अब कड़ा रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत शुक्रवार, 11 जुलाई को देहरादून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी बांग्लादेश का नागरिक निकला, जो साधु के वेश में भारत आकर लोगों को ठग रहा था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सभी गिरफ्तार बाबा सड़क किनारे बैठकर लोगों को तंत्र-मंत्र, ग्रह-नक्षत्र और भाग्य बदलने जैसी बातें कर बहकाने का प्रयास कर रहे थे। जब उनसे उनके ज्ञान और दावों का प्रमाण मांगा गदेहरादून या, तो वे कुछ भी सिद्ध नहीं कर सके। एसएसपी ने मौके पर ही उन्हें हिरासत में लेने के आदेश दिए और सभी को 170 बीएनएसएस की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में से अधिकतर अन्य राज्यों से हैं जैसे उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और असम। वहीं, रूकन रकम उर्फ शाह आलम नामक बांग्लादेशी नागरिक, जो ढाका के टंगाईल जिले से आया था, खुद को बाबा बताकर भोले-भाले लोगों को धोखा दे रहा था। उसके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।
उत्तराखंड सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि देवभूमि की पवित्रता बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और धर्म की आड़ में किसी भी तरह के पाखंड या अपराध को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति साधु के वेश में संदिग्ध व्यवहार करता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
यह कार्रवाई दिखाती है कि उत्तराखंड अब ऐसे नकली बाबाओं के लिए सुरक्षित स्थान नहीं रहा। ऑपरेशन कालनेमि के जरिए सरकार और पुलिस दोनों मिलकर धर्म और विश्वास की सच्ची रक्षा के लिए आगे बढ़ रही हैं।
Haridwar News: डीजे संचालकों पर उत्तराखंड और यूपी पुलिस सख्त, लिया ये एक्शन