Haridwar Road Accident: मजदूरों से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में कई घायल, जानें पूरी घटना

हरिद्वार में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां मजदूरी के लिए जा रहे लोगों का एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 10 June 2025, 9:07 AM IST
google-preferred

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर सहारनपुर से कर्णप्रयाग मजदूरी के लिए जा रहे लोगों का एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके बाद इस हादसे में 11 मजदूर घायल हो गए हैं।

तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना मिली वह तुरंत घटनास्थल पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद सभी घायलों का उपचार शुरू हो गया। जानकारी को लेकर पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार की देर रात घटी है।

रॉयल वृंदावन होटल के पास हुई घटना
बता दें कि यह घटना तब घटी जब एक पिकअप वाहन मजदूरों को लेकर जा रही थी। अचानक ही राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित रॉयल वृंदावन होटल के पास वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताते चलें कि वाहन में सवार सभी 13 लोग मजदूरी के लिए सहारनपुर से कर्णप्रयाग जा रहे थे। इस दौरान हादसे में 11 लोग घायल हो गए।

घायलों की हुई पहचान
घायलों की पहचान हो गई है, जिसमें ग्राम बड़गांव थाना गंगो जिला सहारनपुर निवासी अमित (उम्र 34 सला) पुत्र सतपाल, ग्राम भैसरो थाना ननौता से परितोष (उम्र 50 साल) पुत्र काशीराम, ग्राम माधोपुर थाना तित्रों से सुनील (उम्र 34 साल) पुत्र विक्रम सिंह, ग्राम कलरपुर गुर्जर थाना मनिहारान से पंकज (उम्र 38 साल) पुत्र फूल सिंह, अजंता मेनवाल (उम्र 16 साल) पुत्र धनीराम, राजू (उम्र 20 साल) पुत्र बबलू, सुनील (उम्र 30 साल) पुत्र फूल सिंह, हर्ष देव (उम्र 28 साल) पुत्र धनीराम, अजय कुमार (उम्र 27 साल) पुत्र भरत सिंह, साहिल मेहरा (उम्र 24 साल) पुत्र राजकुमार तथा मोनू कुमार (उम्र 30 साल) पुत्र राजकुमार का नाम शामिल है। फिलहाल अस्पताल में उपचार चल रहा है।

सभी घायलों की हालत स्थिर
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने न केवल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, बल्कि मौके पर यातायात को भी तुरंत सामान्य किया। बता दें कि राहत की बात यह रही कि किसी की जान नहीं गई है और किसी की हालत गंभीर नहीं है। वहीं सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।

Location : 

Published :