

ऋषिकेश के कौडियाला के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें कई यात्री घायल हो गए। पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
रोडवेज बस और कार की टक्कर (सोर्स- इंटरनेट)
ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक भीषण सड़क हादसा घटा है, जिसने आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। बता दें कि कौडियाला के पास रविवार को दो वाहन आपस में टक्करा गए, जो एक बड़े हादसे में तब्दील हो गए। यह हादसा इतना खतरनाक था कि कई यात्री घायल हो गए।
आज सुबह हुई घटना
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार रविवार यानी आज सुबह दिल्ली से गोपेश्वर जा रही रोडवेज बस की टक्कर हरियाणा के यात्रियों की कार से हो गई। यह दोनों वाहन आपस में जोरदार तरीके से टक्करा गई। इस दौरान हादसे में कई लोग घायल हुए।
कौडियाला से होते हुए गोपेश्वर जा रही थी बस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घटना सुबह करीब पांच बजे घटी है। जब बस कौडियाला से होते हुए गोपेश्वर जा रही थी। हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि कार गलत दिशा से आई, जिसके कारण दोनों वाहन आपस में टकरा गई। कार में सवार दो तीन घायल यात्रियों को ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गनीमत रही कि बस में सवार अन्य यात्री सुरक्षित हैं और किसी की हालत गंभीर नहीं है।
घटनास्थल पर उमड़ी लोगों की भीड़
जैसे ही यह घटना घटी वैसे ही लोगों की भीड़ उमड़ गई और उन्होंने यात्रियों की मदद की। वहीं, इस दौरान लोगों ने पुलिस की घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके स्थल पर पहुंची और अपने कार्य में जुट गई।
रेस्क्यू टीम ने कार में फंसे लोगों को बचाया
रेस्क्यू टीम ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे लोग वाहन में फंस गए। जिससे रेस्क्यू टीम ने बचाया। वहीं पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सामान्य कराया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
घटना में कोई हताहत नहीं
बताते चलें कि पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि कार चालक ने नियमों की अनदेखी करते हुए गलत दिशा से ओवरटेक करने का प्रयास किया, जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ। फिलहाल घटना से कोई हताहत की खबर सामने नहीं आई है।