उत्तराखंड: टिहरी के कुंजापुरी में भीषण बस हादसा, गुजरात के 5 लोगों की मौत

उत्तराखंड के टिहरी जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। नरेंद्रनगर के पास गुजरात के श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार हो गई है जिसमें पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। बस में 30-35 यात्री सवार बताए जा रहे हैं।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 24 November 2025, 1:35 PM IST
google-preferred

 Tehri Garhwal: टिहरी के कुंजापुरी में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। 28 श्रद्धालुओं को लेकर कुंजापुरी दर्शन के लिए जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे की खबर मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गई। एसडीआरएफ  और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर पुलिस रेस्क्यू अभियान में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार 28 श्रद्धालुओं से भरी बस  गुजरात से कुंजापुरी मंदिर दर्शन के लिए आए हुए थे। इस दौरान कुंजापुरी के पास बस हादसे का शिकार हो गई। सेनानायक एसडीआरएफ अर्पण यदुवंशी के निर्देशानुसार पोस्ट ढालवाला, पोस्ट कोटि कॉलोनी व एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय से एसडीआरएफ की कुल पांच टीमें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

स्थानीय लोगों ने भी तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने बस से घायलों को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया। बताया जा रहा है कि बस में 28-30 लोग सवार थे।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है।

खबर अपडेट हो रही है...

Location : 
  • Tehri Garhwal

Published : 
  • 24 November 2025, 1:35 PM IST