हिंदी
भारतीय-अमेरिकी अरबपति रामाराजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और वामसी गादिराजू की शादी 23 नवंबर को उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग के रूप में हुई। जेनिफर लोपेज और बॉलीवुड सितारों की परफॉर्मेंस से शादी में चार चाँद लग गए, जबकि उनके फीस की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
नेत्रा मंटेना और वामसी गादिराजू की ग्रैंड वेडिंग
Udaipur: भारतीय-अमेरिकी अरबपति रामाराजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और वामसी गादिराजू की शादी ने पूरे देश में सुर्खियां बटोरीं। यह ग्रैंड वेडिंग 20 नवंबर से 23 नवंबर तक उदयपुर में हुई। फंक्शन की शुरुआत 20 नवंबर को डीजे नाइट से हुई। इसके बाद 21 और 22 को मेहंदी और संगीत सेरेमनी आयोजित हुई। अंततः 23 नवंबर को शादी की मुख्य रस्में संपन्न हुईं।
शादी में हॉलीवुड स्टार जेनिफर लोपेज ने स्टेज पर अपनी अदाकारी और परफॉर्मेंस से आग लगा दी। उनके परफॉर्मेंस के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेनिफर ने इस ग्रैंड वेडिंग के लिए 17 करोड़ रुपये चार्ज किए।
इस शादी में बॉलीवुड के बड़े सितारे भी शामिल हुए। अभिनेता शाहिद कपूर और रणवीर सिंह ने 3-4 करोड़ रुपये चार्ज किए। नोरा फतेही ने 50 लाख से 1 करोड़ रुपये में परफॉर्म किया। वहीं कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिस, करण जौहर और जाह्नवी कपूर की फीस 1-2 करोड़ रुपये बताई गई।
जेनिफर लोपेज का धमाकेदार परफॉर्मेंस
बॉलीवुड के King शाहरुख खान ने दिल्ली ब्लास्ट पर बोली ऐसी बात, देश का हर नागरिक उनको कर रहा सलाम
एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने फिल्म 'देवदास' के गाने "डोला रे डोला" पर शानदार डांस किया। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और फैंस उनकी अदाकारी की तारीफ कर रहे हैं।
नेत्रा ने रेड कलर का लेस वाला लहंगा पहना, जबकि वामसी ने व्हाइट शेरवानी कैरी की। दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत और संगत लग रही थी। शादी का केक भी बेहद भव्य था, जिसमें हाथी, शेर और फूलों से सजावट की गई थी। केक देखने में किसी महल से कम नहीं लग रहा था।
नेत्रा मंटेना और वामसी गादिराजू की शादी के वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हर कोई इस भव्य शादी और परफॉर्मेंस की चर्चा कर रहा है। जेनिफर लोपेज से लेकर बॉलीवुड सितारों और माधुरी दीक्षित तक, सभी ने इस शादी को यादगार बना दिया।