आलमपुर में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर बोगी से टकराई, युवक की मौके पर मौत

कोटवाल आलमपुर में भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर बोगी से टकराई, युवक की मौके पर मौत

Road Accident: रूड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटवाल आलमपुर गांव के पास आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शेखर (उम्र लगभग 28 वर्ष) निवासी शेरपुर, रोज की तरह सुबह अपनी फैक्ट्री में काम पर जा रहा था। इसी दौरान हल्की बारिश के बीच सड़क पर फिसलन होने के कारण तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर एक ट्रैक्टर बोगी से भीषण टक्कर मार बैठी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शेखर बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

गांव में शोक की लहर

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शेखर की बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और सड़क गीली होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक शेखर की मौत हो चुकी थी। घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। इस पूरी घटना का वीडियो पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बाइक किस रफ्तार से ट्रैक्टर बोगी से टकराई और शेखर कैसे उछलकर सड़क पर गिरा। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में हादसे को लेकर सनसनी फैल गई है।

हादसे की गंभीरता से जांच

हादसे की सूचना मिलते ही झबरेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके हैं और परिवार में कोहराम मचा हुआ है। एसपी देहात शेखर चंद्रा सुयाल ने बताया कि हादसे की गंभीरता से जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है ताकि घटना के कारणों का पूरा विवरण सामने आ सके। पुलिस ने तेज रफ्तार और बरसात के मौसम में वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की है।

गांव के लोगों ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया है और कहा कि बारिश के मौसम में सड़क पर रफ्तार पर नियंत्रण रखना जरूरी है ताकि इस तरह की अनमोल जिंदगियां यूं ही न गंवानी पड़ें। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

ओटीडी सेल की समीक्षा में बोले डीएम, प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए जनपद स्तर पर कार्यों को दें गति

 

Location : 
  • Roorkee

Published : 
  • 21 July 2025, 8:17 PM IST

Advertisement
Advertisement