ओटीडी सेल की समीक्षा में बोले डीएम, प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए जनपद स्तर पर कार्यों को दें गति

प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना वन ट्रिलियन डॉलर (ओटीडी) अर्थव्यवस्था को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला ओटीडी सेल की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और अपने विभागीय प्रगति कार्यों की जानकारी साझा की।

Maharajganj: प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना वन ट्रिलियन डॉलर (ओटीडी) अर्थव्यवस्था को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला ओटीडी सेल की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और अपने विभागीय प्रगति कार्यों की जानकारी साझा की।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य उत्तर प्रदेश को आर्थिक दृष्टि से एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है, जिसके लिए जनपद स्तर पर मजबूत रणनीति और सक्रिय क्रियान्वयन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि निवेश संवर्धन, आधारभूत ढांचे का विकास, पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण, स्टार्टअप्स, विनिर्माण, कृषि एवं सेवा क्षेत्र जैसे विविध क्षेत्रों में निरंतर प्रगति सुनिश्चित करना अनिवार्य है।

डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की समयबद्ध प्रगति रिपोर्ट तैयार करें। उन्होंने कहा कि शासन और भारत सरकार को भेजे जाने वाले आंकड़ों की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आगामी बैठकों के पहले अपनी विभागीय तैयारियों को पूर्ण करने, योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति, प्राप्त लक्ष्यों, चुनौतियों एवं संभावित समाधान पर बिंदुवार कार्ययोजना प्रस्तुत करने को कहा।

उन्होंने कहा कि जिला ओटीडी सेल की नियमित बैठकें आयोजित कर समीक्षा की जाएगी और उन विभागों की जवाबदेही तय की जाएगी, जो अपेक्षित प्रगति नहीं कर पा रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य न केवल आंकड़ों का संकलन है, बल्कि जनपद की वास्तविक आर्थिक वृद्धि को सुनिश्चित करना है।

बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी ने की, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ), मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ), वन संरक्षक (डीएफओ), जिला सांख्यिकी अधिकारी (डीएसटीओ) सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान सभी अधिकारियों ने अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और आने वाले महीनों में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा साझा की। सीडीओ ने ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की, वहीं सीएमओ ने स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और विशेष कैंपों की योजना पर प्रकाश डाला। डीएफओ ने वन विभाग की गतिविधियों और पौधरोपण कार्यक्रमों की जानकारी दी।

जिला सांख्यिकी अधिकारी ने डेटा संग्रहण और विश्लेषण संबंधी प्रयासों की जानकारी दी। बैठक में आपसी समन्वय को और बेहतर करने पर बल दिया गया ताकि योजनाएं समयबद्ध ढंग से पूरी की जा सकें। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनाए रखें।

Location : 

Published : 

No related posts found.