हिंदी
हेलंग–उर्गम मोटर मार्ग पर एक टाटा सूमो वाहन गहरी खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस, SDRF और NDRF की टीमों ने रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। वाहन में कुल 5 लोग सवार थे, जो बारात से लौटते समय दुर्घटना का शिकार हुए।
देर रात चला रेस्क्यू ऑपरेशन
Chamoli: हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग पर देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा होने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, सलूड गांव से एक बारात में शामिल होने आए पांच लोग वापसी के दौरान वाहन दुर्घटना का शिकार हो गए। उनका टाटा सूमो वाहन (UK11TA 1685) नियंत्रण खो बैठा और गहरी खाई में जा गिरा। घटना की सूचना कोतवाली ज्योतिर्मठ को शाम करीब मिली, जिसके बाद राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवददाता के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही व0उ0नि0 विनोद सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस बल और SDRF टीम आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। साथ ही NDRF की टीम को भी तुरंत अलर्ट कर मौके पर बुलाया गया। दुर्घटना स्थल दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में होने और रात के घने अंधेरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण हो गया, लेकिन इसके बावजूद राहत दलों ने बिना देरी किए कार्य शुरू किया।
मौके पर पहुंचते ही टीमों को पता चला कि वाहन में चालक सहित कुल पांच लोग सवार थे। ये सभी सलूड गांव से उर्गम क्षेत्र में हुई एक बारात कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। घुमावदार मोड़ और अंधेरा होने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सीधे नीचे खाई में जा गिरा। खाई की गहराई और जगह की दुर्गमता के चलते घटना बेहद गंभीर हो सकती थी।
Gorakhpur Police ने कसा शिकंजा; आरोपी को अवैध असलहे संग दबोचा, गिरफ्तारी से सनसनी
पुलिस, SDRF और NDRF की टीमों ने समन्वय के साथ तेजी से रेस्क्यू शुरू किया। रोप, स्ट्रेचर और अन्य उपकरणों की मदद से राहतकर्मी खाई में उतरे। रात का समय, ठंड और कमजोर मोबाइल नेटवर्क जैसी चुनौतियों के बावजूद टीम ने हार नहीं मानी। कई घंटे तक चले इस कठिन अभियान में तीन घायलों को सुरक्षित ऊपर लाया गया। सभी घायलों को तुरंत CHC जोशीमठ भेजा गया, जहां उनका उपचार शुरू किया गया।
गोरखपुर के गांधी आवासीय विद्यालय में संग्राम! शिक्षिकाओं की सामूहिक छुट्टी से संचालन चरमराया
दुर्भाग्य से, दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। अंधेरे और खाई की गहराई के बावजूद टीमों ने दोनों शवों को बरामद किया और उन्हें सुरक्षित मार्ग से ऊपर लाकर पुलिस को सौंपा। स्थानीय लोगों ने भी रेस्क्यू में सहायता की और राहतकर्मियों के प्रयासों की सराहना की।