Haridwar: किसानों के हक के लिए लड़ेगी गन्ना विकास समिति

हरिद्वार में ज्वालापुर गन्ना विकास समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ममता चौहान और वाइस चेयरमैन विशेष चौहान समेत सभी संचालकों ने लक्सर रोड स्थित फार्म में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अपने पद की शपथ ली।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 11 July 2025, 1:14 PM IST
google-preferred

Haridwar: ज्वालापुर गन्ना विकास समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ममता चौहान और वाइस चेयरमैन विशेष चौहान समेत सभी संचालकों ने बुधवार को लक्सर रोड स्थित फार्म में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अपने पद की शपथ ली। गन्ना विकास निरीक्षक रणधीर सैनी ने अध्यक्ष व वाइस चेयरमैन को शपथ दिलाई, इसके बाद ममता चौहान ने अन्य डायरेक्टर्स को शपथ ग्रहण कराई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार किसानों की समृद्धि को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने गन्ना किसानों के भुगतान को समय पर सुनिश्चित किया है ताकि उन्हें किसी प्रकार की आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही किसानों को कीटनाशक दवाइयों और उपकरणों पर सब्सिडी दी जा रही है।

Kapil Sharma cafe Firing: कौन है जिसने कपिल शर्मा के कैफे पर किया हमला, NIA ने रखा 10 लाख का इनाम… जानें पूरी क्राइम कुंडली

गन्ना विकास समिति के नए सदस्यों ने कहा कि किसानों के हक के लिए वह हर समय खड़ी रहेंगी। उनका मुख्य उद्देश्य किसानों के हितों की रक्षा करना और गन्ने की उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित करना है।

इसके साथ वे किसानों को गुणवत्तापूर्ण गन्ना बीज, उर्वरक, कीटनाशक, कृषि मशीनरी और कृषि कार्यों के लिए ऋण आदि भी उपलब्ध कराएंगी।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को सीधी आर्थिक सहायता देकर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया गया है।

Caps Cafe Firing: फायरिंग के बाद कैप्स कैफे की टीम का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

स्वामी यतीश्वरानंद ने विश्वास जताया कि ममता चौहान के नेतृत्व में ज्वालापुर गन्ना विकास समिति की नई टीम किसानों के हितों की रक्षा करते हुए उनके कल्याण के लिए ईमानदारी से कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि समिति किसानों की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाकर समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करेगी।

शपथ ग्रहण समारोह में संचालन मास्टर धीरेंद्र चौहान ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Tata Consultancy Services: TCS कर्मचारियों को सैलरी इंक्रीमेंट के लिए करना होगा इंतजार, जानिए क्या है वजह

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जयपाल सिंह चौहान, किरण चौहान, अमित चौहान, बलवंत पंवार, सुनील राठी, शिवानी चौहान, विवेक चौहान, नंदलाल राणा, सुंदर सैनी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने नवनिर्वाचित टीम को शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र के गन्ना किसानों के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने की अपेक्षा जताई।

Location : 

Published :