

सोशल मीडिया पर तमंचा लहराकर लोगों में भय और डर फैलाने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी को हथियार के संग गिरफ्तार किया है।
तमंचा लहराने वाला गिरफ्तार
हरिद्वार: सोशल मीडिया पर तमंचा लहराकर भौकाल दिखाने वाले आरोपी के खिलाफ लक्सर पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत लक्सर पुलिस ने ये कार्रवाई की। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो न केवल अवैध हथियार रखे हुए था, बल्कि सोशल मीडिया पर तमंचा लहराकर लोगों में दहशत फैलाने की कोशिश भी कर रहा था।
पुलिस ने आरोपी की पहचान शुभम के रूप में की है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली लक्सर पुलिस टीम ने ग्राम खेड़ी खुर्द निवासी शुभम पुत्र सुरेंद्र को दबोचा। आरोपी के पास से पुलिस ने एक बारह बोर का अवैध तमंचा बरामद किया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि शुभम सोशल मीडिया पर भी कई बार हथियार लहराते हुए दिखाई दिया था। वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद से ही पुलिस उसकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थी।
Road Accident: हरिद्वार में तेज रफ्तार का कहर: सब्जी विक्रेता को कार ने रौंदा, चालक गिरफ्तार
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी अपने गांव और आसपास के इलाके में लोगों को डराने-धमकाने का काम करता था। आशंका जताई जा रही है कि वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। इस कारण पुलिस ने उसे धर दबोचने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया और आखिरकार सफलता मिल गई।
पकड़े जाने के बाद आरोपी शुभम से पुलिस पूछताछ कर रही है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि तमंचा उसके पास कहां से आया और क्या इसके पीछे कोई गिरोह या नेटवर्क सक्रिय है।
तमंचा लहराना पड़ा महंगा
लक्सर पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दीपक चौधरी, हेड कांस्टेबल मनोज और होमगार्ड वीरेंद्र कुमार शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध हथियार रखने वालों और सोशल मीडिया पर इस तरह से माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Haridwar News: भगवानपुर में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत, जानें क्यों डॉक्टर-स्टाफ फरार
इस कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की सख्ती और सतर्कता का संदेश गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि समाज में भय और अराजकता का माहौल न बने।