हरिद्वार: रुड़की में समाज कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक, देशराज कर्णवाल ने दिए ये निर्देश

हरिद्वार के रुड़की में गुरुवार को समाज कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 30 May 2025, 2:41 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने गुरुवार को नगर निगम सभागार में विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक की शुरुआत उन्होंने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की।

बैठक में श्री कर्णवाल ने निर्देश दिए कि समाज कल्याण विभाग की सभी योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचें। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि कोई पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने दिव्यांगजनों को मौके पर ही लाभान्वित करने हेतु जल्द शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।

कर्णवाल ने सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों और हारे हुए प्रत्याशियों से संपर्क कर फीडबैक लेने तथा छूटे हुए पात्र लोगों को योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं के साथ डबटेलिंग कर अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने 100 अनुसूचित जाति वर्ग के बच्चों को रोजगार देने योग्य बनाने के निर्देश भी दिए।

समाज कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक में  देशराज कर्णवाल ने कहा कि जन-जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचे।

अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत मामलों में पीड़ितों को शीघ्र आर्थिक सहायता देने तथा छात्रवृत्ति से कोई भी छात्र वंचित न रहे, इसके लिए शिक्षा विभाग को छात्रों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही, किसान सम्मान निधि प्राप्त कर रहे किसानों की सूची भी 15 दिन में प्रस्तुत करने को कहा गया।

श्री कर्णवाल ने सेवायोजन विभाग को 70% स्थानीय युवाओं को रोजगार देने हेतु कंपनियों से संपर्क बढ़ाने के निर्देश दिए। श्रमिकों के अधिकतम पंजीकरण पर भी जोर दिया गया। उन्होंने सभी विभागों से अद्यतन जानकारी समाज कल्याण कार्यालय में जमा कराने को कहा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा समान नागरिक संहिता लागू करने पर कर्णवाल ने आभार व्यक्त किया और इसे डॉ. अंबेडकर के सपनों की पूर्ति बताया। विधायक प्रदीप बत्रा ने छात्रवृत्ति के लिए तहसील स्तर पर सेल बनाने का सुझाव दिया।

इस अवसर पर दो पात्रों को अटल आवास सम्मान पत्र और एक दिव्यांग को व्हीलचेयर प्रदान की गई। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह, डिप्टी कलेक्टर लक्ष्मी राज चौहान, जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिजीत सिंह सहित कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Location : 

Published :