हिंदी
हरिद्वार पुलिस ने रुड़की में छापेमारी कर देह व्यापार और कैसिनो का भंडाफोड़ किया है।
हरिद्वार के रुड़की में अवैध कैसीनो का भंडाफोड़
हरिद्वार: रुड़की के रामपुर चुंगी क्षेत्र स्थित थ्री स्टार होटल "राजमहल" में चल रहे अवैध कैसिनो और देह व्यापार के अड्डे का गंगनहर कोतवाली पुलिस ने बुधवार रात भंडाफोड़ कर दिया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस बड़ी कार्रवाई ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस टीम ने होटल में दबिश देकर मौके से भारी मात्रा में नकदी, कैसिनो सामग्री और आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, छापेमारी के दौरान होटल के कमरों में अय्याशी का माहौल पाया गया। पुलिस ने मौके से ₹2,74,000 नगद और 1900 कैसिनो कोइन बरामद किए हैं। इसके अलावा 24 पुरुष और 8 महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गईं, जिन्हें तुरंत हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार और सार्वजनिक अश्लीलता से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
छापेमारी के दौरान होटल संचालक मौके से फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस का कहना है कि होटल में लंबे समय से अवैध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं, और गुप्त निगरानी के बाद यह ठोस कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के अन्य होटल संचालकों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी होटल या संस्था को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की निगरानी में यह अभियान चलाया गया, और आगे भी इस तरह की कार्रवाइयों को अंजाम दिया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा है कि इस तरह की छापेमारी से समाज में फैल रही गंदगी पर लगाम लगेगी। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और होटल की गतिविधियों की पूरी जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है।
गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उनकी टीम ने होटल में छापा मारकर कार्रवाई को अंजाम दिया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि होटल में बड़े पैमाने पर जुआ खिलाया जा रहा है।
पुलिस ने मौके से आठ महिलाओं समेत कुल 32 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनके पास से नकदी और कॉइन बरामद किए गए हैं। सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है और होटल स्वामी समेत अन्य की तलाश की जा रही है।