Haridwar: धर्म के नाम पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने लिया ये एक्शन

हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सख्ती से नियमों का पालन करा रहा है। पुलिस धर्म के नाम पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले को भी नही बख्स रही है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 16 July 2025, 11:29 PM IST
google-preferred

Haridwar: श्रावण मास में हरिद्वार में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सख्ती से नियमों का पालन करा रहा है। इसी कड़ी में ज्वालापुर क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसी कार को सीज कर दिया, जो न सिर्फ यातायात नियमों का उल्लंघन कर रही थी बल्कि इस पर नंबर प्लेट तक नहीं लगी थी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कांवड़ यात्रा के दौरान हरि लोक तिराहे पर चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम को एक संदिग्ध कार दिखी, जिस पर आगे और पीछे दोनों तरफ नंबर प्लेट नहीं लगी थी और कार के शीशे काले फिल्म से ढके हुए थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कार को रोककर कागजातों की जांच की। कार का नंबर यूपी 14 जीएल 8278 बताया गया है। वाहन चालक कांवड़ लेने हरिद्वार आया था लेकिन नियमों की अनदेखी करना उसे भारी पड़ गया।

मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने पर पुलिस ने उक्त वाहन को मौके पर ही सीज कर दिया और कोतवाली ज्वालापुर में खड़ा कर दिया गया है। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी बाजार उप निरीक्षक देवेंद्र चौहान के नेतृत्व में कांस्टेबल रोहित और कांस्टेबल मनोज शामिल रहे।

पुलिस का कहना है कि कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए भी नियमों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

पुलिस प्रशासन ने साफ तौर पर श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक नियमों और मोटर वाहन अधिनियम का पालन अनिवार्य रूप से करें। काले शीशे, बिना नंबर प्लेट, तेज रफ्तार, स्टंट ड्राइविंग और ओवरलोडिंग जैसे नियम उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल पहले ही अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं कि कांवड़ मेले में किसी भी प्रकार की लापरवाही और मनमानी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है ताकि अवैध वाहन, संदिग्ध गतिविधियों और नियम उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई हो सके।

पुलिस की इस सख्ती से जहां एक ओर नियम तोड़ने वालों में हड़कंप मचा है, वहीं ईमानदार श्रद्धालुओं ने पुलिस की इस मुहिम का समर्थन किया है।

श्रद्धालुओं का कहना है कि कांवड़ यात्रा में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।

पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि यात्रा के दौरान अनुशासन बनाए रखें ताकि किसी को कोई परेशानी न हो और यात्रा शांति पूर्वक संपन्न हो सके।

Location :