

उत्तराखंड के हरिद्वार में बड़ा काम किया जा रहा है। जिसके चलते ही ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र को नया रूप मिलने जा रहा है। ऐसे में लोगों को बड़ा तोहफा मिल सकता है।
विभिन्न विकास कार्यों का विधिवत रूप से शिलान्यास
ज्वालापुर (हरिद्वार): ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तेलीवाला उर्फ शिवदासपुर में मंगलवार को स्थानीय विधायक इंजीनियर रवि बहादुर ने लगभग 37 लाख रुपये की लागत से शुरू होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का विधिवत रूप से शिलान्यास व उद्घाटन किया। इन कार्यों में मस्जिद से कब्रिस्तान तक इंटरलॉकिंग टाइल्स से बनने वाली सड़क, श्मशान घाट पर छतरी निर्माण तथा अंबेडकर पार्क की चारदीवारी का निर्माण शामिल है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने फीता काटकर विकास कार्यों की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि मस्जिद से कब्रिस्तान तक बनने वाली सड़क पर 20 लाख रुपये की लागत आएगी। वहीं, श्मशान घाट की छतरी के निर्माण पर 5 लाख रुपये तथा अंबेडकर पार्क की दीवार पर 12 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे।
Video: “जो ऊपर वाला झूठ बोलता है, उससे बड़ा झूठ लखनऊ वाला…ये क्या बोले गए सपा नेता, देखें Video
विधायक रवि बहादुर ने कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और वे लगातार जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बना रहे हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों की सड़कों को शीघ्र ही दुरुस्त कराया जाएगा ताकि आम लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।उन्होंने कहा, “हम जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं। क्षेत्र की तरक्की के लिए मैं लगातार काम कर रहा हूं और हर गांव को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ना मेरा लक्ष्य है।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान मीर आलम, पूर्व प्रधान जान आलम, जिला पंचायत सदस्य नदीम अली, महेंद्र कुमार, सैफ अली, आबाद, बब्बर, उल्फत, वसीम, कुर्बान अंसारी, सरफराज, पंकज कुमार, विपिन कुमार, दीपक कुमार, सनव्वर अली, शहजाद सादा, मुबारक ठेकेदार, संदीप सैनी, महरूफ सलमानी, कार्तिक बिरला और हाजी इरशाद आदि गणमान्य व्यक्ति मौके पर मौजूद रहे। स्थानीय जनता ने विधायक द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।