हरिद्वार: EVM-VVPAT की सुरक्षा में नहीं होगी कोई चूक, होगा ये बंदोबस्त

जिलाधिकारी दीक्षित ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 9 July 2025, 8:57 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को रोशनाबाद स्थित जिला कार्यालय परिसर में बने वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वीवीपैट (वोटर वेरीफायड पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था का गंभीरता से जायज़ा लिया।

निरीक्षण में प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे, जिससे पारदर्शिता और जनविश्वास को और अधिक मज़बूती मिले।

जिलाधिकारी ने दिये ये निर्देश

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी दीक्षित ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने वेयरहाउस में तैनात सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए कि वे पूरी सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें।

जानकारी के अनुसार सुरक्षा में लगे प्रत्येक कर्मी को जिम्मेदारी के साथ तैनाती स्थल पर उपस्थित रहना होगा और किसी भी स्थिति की जानकारी तुरंत उच्चाधिकारियों को देनी होगी।

मतदान समाप्त होने के बाद ईवीएम-वीवीपैट को जिलों में बने स्ट्रांन्ग रूम में रखा जाएगा। ईवीएम-वीवीपैट को सुरक्षित रखने के लिए स्ट्रांग रूम में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे की व्यवस्था की गई है। इसके लिए स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर पुलिस, पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाएगी।

जिलाधिकारी ने वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों, प्रवेश द्वारों की निगरानी, सुरक्षा बैरियर, रोस्टर ड्यूटी व्यवस्था तथा फायर सेफ्टी उपकरणों की भी जांच की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था को निरंतर मजबूत किया जाए और प्रत्येक पहलू की समय-समय पर समीक्षा की जाए।

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी निरीक्षण के इस पारदर्शी आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इससे जनविश्वास बढ़ता है और लोकतांत्रिक प्रक्रियाएं मजबूत होती हैं।

ये अधिकारी रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, राष्ट्रीय भारतीय कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह, सीपीएम के प्रतिनिधि राजीव गर्ग, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी और सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहे।

इस निरीक्षण के माध्यम से प्रशासन ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि आगामी चुनावों को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु पूरी तत्परता से कार्य किया जा रहा है।

Location : 

Published :