Haridwar News: शिवालिक नगर में गणेशोत्सव की धूम, श्रद्धा और उल्लास के साथ महोत्सव का आयोजन

हरिद्वार के शिवालिक नगर में गणेशोत्सव की धूम देखने को मिली। शिव मंदिर परिसर में उत्कल सोसायटी द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी श्रद्धा और उल्लास के साथ गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया। भगवान गणेश के स्वागत में क्षेत्र के बाशिंदों की भावनाएं उमड़ पड़ीं और पूरे वातावरण में “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारे गूंज उठे। पढ़ें पूरी खबर

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार के शिवालिक नगर में गणेशोत्सव की धूम देखने को मिली। शिव मंदिर परिसर में उत्कल सोसायटी द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी श्रद्धा और उल्लास के साथ गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया। भगवान गणेश के स्वागत में क्षेत्र के बाशिंदों की भावनाएं उमड़ पड़ीं और पूरे वातावरण में “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारे गूंज उठे।

धार्मिक आयोजन समाज को एकजुट करने का कार्य...

यह आयोजन पिछले 14 वर्षों से लगातार हो रहा है और स्थानीय निवासियों के लिए यह आस्था और संस्कृति का प्रतीक बन चुका है। इस वर्ष आयोजन में विशेष उत्साह देखने को मिला। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राजवीर चौहान ने गणपति प्रतिमा के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज को एकजुट करने का कार्य करते हैं और युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ते हैं।

वातावरण भक्ति और उल्लास से सराबोर

कार्यक्रम की शुरुआत गणपति पूजन और विधिविधान से की गई। उत्कल समिति के अध्यक्ष श्री मनोरंजन सुबुद्धि और श्री शशि भूषण पांडे ने संयुक्त रूप से भगवान गणेश की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित की और शाल उड़ाकर उन्हें समृद्धि व मंगल का प्रतीक चिन्ह प्रदान किया। इस दौरान पूरा वातावरण भक्ति और उल्लास से सराबोर रहा।

भक्तों के लिए प्रसाद और भंडारे की भी व्यवस्था

सोसायटी के सदस्यों और स्थानीय भक्तों ने गणेश वंदना और भजन संकीर्तन के माध्यम से वातावरण को और भी पवित्र बना दिया। बच्चों और युवाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें गणेश स्तुति पर आधारित नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। आयोजन समिति की ओर से भक्तों के लिए प्रसाद और भंडारे की भी व्यवस्था की गई, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

उत्कल सोसायटी के पदाधिकारियों ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य न केवल धार्मिक आस्था को बढ़ावा देना है, बल्कि समाज में सामूहिकता और सहयोग की भावना को मजबूत करना भी है। उन्होंने कहा कि गणेशोत्सव हमें जीवन में विघ्नों को दूर कर सफलता की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिव मंदिर पहुंचे और गणपति बप्पा के दर्शन किए। पूरे शिवालिक नगर में भक्ति, उत्साह और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला।

 

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 29 August 2025, 3:01 PM IST