Haridwar News: रुड़की में रंजिश के चलते युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, गंभीर

रुड़की के गंग नहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पाडली गुर्जर गांव में शनिवार देर रात रंजिश के चलते युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।

Post Published By: रवि पंत
Updated : 15 September 2025, 1:57 PM IST
google-preferred

haridwar: रुड़की के गंग नहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पाडली गुर्जर गांव में शनिवार देर रात आपसी रंजिश ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। गांव निवासी वसीम पुत्र मुस्तकीम पर कुछ युवकों ने मिलकर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है और दहशत का माहौल बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात वसीम रुड़की से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में गांव का ही अरमान पुत्र मुजम्मिल अपने साथियों के साथ बैठा हुआ था। पुरानी रंजिश के चलते दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।

रुड़की में वारदात

देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और अरमान व उसके साथियों ने वसीम पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के दौरान वसीम लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।

हरिद्वार में दिनदहाड़े हरियाणा पुलिस पर गोलीबारी, खौफनाक वारदात में सब इंस्पेक्टर घायल

चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण और परिजन इकट्ठा हो गए। आनन-फानन में घायल वसीम को सरकारी अस्पताल रुड़की ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर ऋषिकेश रेफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार युवक को गहरी चोटें आई हैं और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

ग्रामीणों में आक्रोश

घटना के बाद पूरे गांव में तनाव फैल गया है। लोगों में दहशत का आलम है और परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की प्राथमिक जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाएं पुरानी रंजिशों से उपज रही हैं और पुलिस को गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।

पुलिस की कार्रवाई

गंग नहर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हरिद्वार में गौकशी गैंग का पर्दाफाश, 500 किलो गौमांस के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आपसी झगड़े और रंजिशें किस तरह हिंसक रूप लेकर लोगों की जिंदगी खतरे में डाल सकती हैं। गांव के लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।

 

  • Beta

Beta feature

Location :