Haridwar: बिहार तनिष्क ज्वेलर्स लूटकांड में शामिल बदमाश हरिद्वार से गिरफ्तार

उत्तराखंड एसटीएफ ने बिहार के कुख्यात सुबोध गैंग से जुड़े शातिर अपराधी मोहम्मद राहुल उर्फ साकिब को हरिद्वार जनपद के कलियर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 14 July 2025, 2:50 AM IST
google-preferred

 Haridwar: बिहार के कुख्यात सुबोध गैंग से जुड़े शातिर अपराधी मोहम्मद राहुल उर्फ साकिब को एसटीएफ उत्तराखंड ने रविवार को हरिद्वार जनपद के कलियर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आरोपी बिहार के पूर्णिया जिले में 26 जुलाई 2024 को तनिष्क ज्वेलर्स में हुए 3 करोड़ 70 लाख रुपये की बहुचर्चित लूटकांड में मुख्य साजिशकर्ता रहा है और घटना के बाद से फरार चल रहा था।

जानकारी के अनुसार प्रदेश में सक्रिय बाहरी गैंगस्टरों और फरार अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेट के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

Saina Nehwal: साइना नेहवाल पति कश्यप से हुई अलग, बैडमिंटन फैंस को चौंकाया

एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि बिहार एसटीएफ से सूचना प्राप्त हुई थी कि वांछित अपराधी मोहम्मद राहुल उर्फ साकिब कलियर क्षेत्र में फर्जी नाम से रह रहा है। सूचना मिलते ही एसटीएफ की एक विशेष टीम गठित की गई और इलाके में सघन निगरानी के बाद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मोहम्मद राहुल का आपराधिक इतिहास काफी लंबा और संगीन रहा है। वर्ष 2021 में वह लोक जनशक्ति पार्टी के एक नेता की हत्या में नामजद रहा है। इसके अलावा बिहार पुलिस के साथ मुठभेड़ में उसका साथी चुनमुन झा मारा गया था, जबकि चार अन्य अभियुक्त पहले से ही जेल में बंद हैं।

UK Plane Crash: लंदन में उड़ान भरते ही प्लेन क्रैश, आसमान में दिखा धुएं का गुबार

बताया जा रहा है कि मोहम्मद राहुल पहले भी एक मामले में दो साल की सजा काट चुका है। आरोपी का नेटवर्क बिहार से लेकर उत्तराखंड तक फैला हुआ है और वह लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार था।

मोहम्मद राहुल उर्फ साकिब, पिता अब्दुल रफीक, निवासी मौलवीबाड़ी, अंडा चौक, थाना मधुबनी, जिला पूर्णिया, बिहार का नाम लंबे समय से बिहार पुलिस की वांछित सूची में शामिल था।

Video: सिद्धेश्वर ब्रह्मषि गुरुदेव के दिव्य सानिध्य में आयोजित महामहोत्सव में पहुंचे केंद्रीय मंत्री से लेकर दिग्गज खिलाड़ी

STF उत्तराखंड की इस कार्रवाई को प्रदेश में छिपे बड़े अपराधियों के खिलाफ एक साहसी कदम माना जा रहा है। STF की टीम अभियुक्त से गहन पूछताछ कर रही है ताकि उसके नेटवर्क और सहयोगियों के बारे में और जानकारी मिल सके।

फिलहाल आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर बिहार भेजने की तैयारी की जा रही है, जहां उससे आगे की कार्रवाई होगी। एसटीएफ की इस सफलता ने प्रदेश में छिपे आपराधिक तत्वों में हड़कंप मचा दिया है और पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अपराधियों के लिए अब उत्तराखंड में कोई सुरक्षित पनाहगाह नहीं बचा है।

Location : 

Published :