Haridwar Crime News: बाबरिया गैंग के 2 शातिर चोरों पर पुलिस ने ऐसे कसी नकेल

अपराधियों पर लगाम लगाने के अभियान में गंगनहर पुलिस ने बाबरिया गैंग के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

हरिद्वार: जनपद में गंगनहर कोतवाली पुलिस को अपराध के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतरराज्यीय बाबरिया गिरोह के दो सक्रिय चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरों से लाखों रुपये की चोरी की गई ज्वेलरी व अन्य सामान बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता, तकनीकी निगरानी और सक्रिय मुखबिर तंत्र के चलते संभव हो सकी।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुजल ने जानकारी दी कि 10 जून को प्रीत विहार निवासी एकता मुथाल ने घर से नगदी और कीमती आभूषण चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। मामला संवेदनशील होने के कारण एसपी ने तत्काल एक विशेष जांच टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की और मुखबिरों को सतर्क किया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार  मुखबिर की सटीक सूचना पर 25 जून को पुलिस ने गाजियाबाद जिले के डासना मसूरी थाना क्षेत्र स्थित निडोरी नई बस्ती से अंकुश पुत्र जोगेंद्र और भोजपुर थाना क्षेत्र के अतरौली निवासी काले पुत्र ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से चोरी गया सारा सामान बरामद कर लिया गया, जिसमें लाखों की ज्वेलरी और अन्य कीमती वस्तुएं शामिल हैं।

एसपी ने बताया कि गिरोह के दो अन्य सदस्य अमित कुमार पुत्र नीतू (निवासी हापुड़) और नरेंद्र पुत्र रामफल (निवासी गाजियाबाद) अभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं और जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।

इस सराहनीय कार्रवाई में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर.के. सकलानी के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय शाह, राजीव उनियाल, नवीन कुमार, प्रवीण बिष्ट समेत कई पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पुलिस ने बताया कि इलाके में बाबरिया गैंग के सक्रिय होने की लगातार खबर मिल रही थी। इस पर पुलिस ने ये बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार अपराधियों की कमर तोड़ रही है।

पुलिस अब बाबरिया गिरोह के नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है, ताकि इसके अन्य सदस्यों और गतिविधियों का भी खुलासा किया जा सके। इस कार्रवाई ने न केवल चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया बल्कि आम जनता में सुरक्षा का विश्वास भी मजबूत किया है।

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 25 June 2025, 6:37 PM IST