

हरिद्वार पुलिस अपराध पर अकुंश लगाने और अपराधियों का सफाया करने के लिए अपराधियों की धरपकड़ में जुटी है और अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है।
अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार
Haridwar: जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे "ऑपरेशन लगाम" अभियान के तहत बहादराबाद थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर चलाए जा रहे इस सघन अभियान के अंतर्गत पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से दो शातिर युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पहली गिरफ्तारी ग्राम संसद सा निवासी 21 वर्षीय युवक आकाश उर्फ माठा की हुई है, जिसे पुलिस ने यात्री विश्राम गृह संसद सा के पास चेकिंग के दौरान दबोचा। उसके पास से एक देसी तमंचा .315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस की पूछताछ में आकाश ने बताया कि वह यह हथियार लड़ाई-झगड़े और डराने-धमकाने के उद्देश्य से रखता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बहादराबाद में आयुध अधिनियम की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इसी अभियान के तहत दूसरी गिरफ्तारी भी ग्राम संसद क्षेत्र से हुई, जहां 19 वर्षीय युवक रविंद्र को सहदेवपुर रोड से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से भी एक देसी तमंचा .315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। रविंद्र के खिलाफ भी उसी प्रकार का मुकदमा थाना बहादराबाद में दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में उप निरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार, करम सिंह चौहान, कांस्टेबल चंदन सिंह, कांस्टेबल अंकित, कांस्टेबल मदनपाल और कांस्टेबल शाह आलम की अहम भूमिका रही।
पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। बहरहाल आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज है।
पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए उन्हें न केवल सलाखों के पीछे पहुंचाया है, बल्कि गैंग नेटवर्क पर भी सीधा प्रहार किया है।
हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाया जा रहा "ऑपरेशन लगाम" अभियान क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम साबित हो रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस की टीम लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए मुस्तैदी से कार्य कर रही है।
स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि पुलिस की ऐसी सक्रियता से क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण रहेगा।