Crime in Haridwar: रुड़की में ई-रिक्शा चालक की निर्मम हत्या, इलाके में दहशत

हरिद्वार के रुड़की में रविवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 18 May 2025, 6:35 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: जनपद के रुड़की में रविवार को एक दिलदहलाने वाली वारदात सामने आयी है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को घर से लापता रिक्शा चालक का शव रविवार को रसूलपुर फोरलेन के किनारे एक काली पन्नी में बंधा मिला। युवक का सिर पत्थर से कुचला हुआ है। साथ ही उसके गले में बेल्ट बंधी मिली।

शव को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसकी निर्ममता से हत्या की गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक युवक की पहचान मुन्ना के रूप में हुई है। जो इलाले में ई रिक्शा चलाता था। वह गंग नहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा गांव का निवासी था। वह शुक्रवार दोपहर से लापता था।

रिक्शा चालक की बेरहमी से हत्या (इमेज सोर्स- इंटरनेट)

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह राहगीरों ने रसूलपुर फोरलेन के किनारे काली पन्नी में लिपटे शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पन्नी खोली तो अंदर का दृश्य देखकर रौंगटे खड़े हो गए। युवक का सिर पत्थर से कुचला हुआ था और गले में बेल्ट बंधी हुई थी। हत्यारों ने शव की पहचान मिटाने के लिए तेजाब तक डाल दिया था।

परिजनों ने बताया कि वे मृतक युवक की शुक्रवार से तलाश कर रहे हैं लेकिन युवक का कहीं कुछ पता नहीं चाल।  17 मई को तलाश के दौरान उसका रिक्शा मंगलौर फोरलेन के किनारे मिला।

पुलिस ने बताया कि मृतक युवक का शव काली पन्नी से लिपटा हुआ था। सिर को भारी पत्थर से कुचला हुआ था। वहीं, पहचान मिटाने के लिए शरीर पर तेजाब भी डाला हुआ था।

पुलिस ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में हत्या को किसी रंजिश या लूट की साजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है।

मामले की जांच जारी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज चैक कर रही है। मामले का जल्द ही खुलाशा किया जाएगा।

पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। इलाके में दहशत का माहौल है। मृतक के परिजनों के घर में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाला है।

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 18 May 2025, 6:35 PM IST