

उत्तराखंड के हरिद्वार में रविवार को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हरिद्वार के मंगलौर में इंसानियत शर्मशार (इमेज सोर्स-इंटरनेट)
हरिद्वार: जिले के मंगलौर में रविवार को रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स ने कथित तौर पर अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर उसने पत्नी और बेटी को तेजाब से जलाने की धमकी दी और पत्नी को पीटने के बाद घर से निकाल दिया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महिला ने बताया कि करीब 25 साल पहले उसकी शादी मंगलौर क्षेत्र निवासी रईस से हुई थी। उसके चार बेटी और दो बेटे है। उसने आरोप लगाया कि उसका पति रईस पिछले कुछ समय से उसकी बेटी (16) के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। बेटी ने पिता करतूत मां को बताई थी। परिवार के लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना।
जानकारी के अनुसार महिला ने बताया कि करीब दो सप्ताह पहले आरोपित ने कमरे में सो रही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाने पर मां मौके पर पहुंच गई और विरोध किया। जिस पर आरोपित ने पत्नी और बेटी के चेहरे पर तेजाब डालकर जलाने की धमकी दी।
इसके बाद महिला की पिटाई कर उसे घर से निकाल दिया। महिला ने मायके पहुंचकर नातेदारों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद महिला ने मंगलौर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी।
उसने बताया कि आरोपी पिता का व्यवहार दूसरी बेटी के साथ भी ठीक नहीं था। अब उसको अपनी बेटियों को इज्जत का खतरा मंडरा रहा है।
महिला ने तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी बडी बेटी के साथ भी पति ने कई बार छेड़छाड़ कर दुष्कर्म का प्रयास किया था। जिसके चलते बड़ी बेटी की भी जल्दी शादी करानी पड़ी थी। महिला ने छोटी बेटी के साथ गलत काम होने की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की।
मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांतिकुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपित रईस पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।