Haridwar: रात को घर में घुसा विशालकाय मगरमच्छ, गांव में मचा हड़कंप

शनिवार देर रात हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गिद्दावाली के ग्रामीणों के लिए उस समय किसी डरावने सपने से कम नहीं था, जब गांव के एक मकान में अचानक एक विशालकाय मगरमच्छ घुस आया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 21 July 2025, 12:41 AM IST
google-preferred

Haridwar: शनिवार देर रात हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गिद्दावाली के ग्रामीणों में उस समय हड़कंप मच गय, जब गांव के एक मकान में अचानक एक विशालकाय मगरमच्छ घुस आया। अचानक किसी भारी चीज के सरकने की आवाज सुनकर परिवार के मुखिया की नींद खुली। जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला तो सामने फर्श पर लगभग आठ से दस फीट लंबा मगरमच्छ देख उनके होश उड़ गए।

बताया जा रहा है कि यह घटना रात करीब 12 बजे की है, जब घर के लोग गहरी नींद में थे।

घबराए परिवार ने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद आस-पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए। गांव वालों ने फौरन वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही रेंजर शैलेंद्र सिंह ने अपनी क्विक रिस्पांस टीम को अलर्ट कर मौके पर रवाना किया। वन विभाग की टीम रात करीब 2 बजे गांव पहुंची और मगरमच्छ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

रात के अंधेरे और मकान के भीतर तंग जगह होने के कारण मगरमच्छ को काबू करना आसान नहीं था। वन विभाग की टीम को उसे काबू में करने में लगभग डेढ़ घंटे का समय लगा। गांव वालों ने भी रेस्क्यू टीम की हर संभव मदद की। अंततः मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ा गया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने उसे एक विशेष पिंजरे में बंद कर गाड़ी में लादकर गंगा नदी के किनारे ले जाकर प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि यह गांव गंगा नदी और उसकी सहायक नहरों के पास बसा हुआ है, जिस कारण बरसात के दिनों में मगरमच्छ जैसे जंगली जीवों का रिहायशी इलाकों में पहुंच जाना आम बात होती जा रही है। लेकिन गांव के भीतर किसी घर में मगरमच्छ घुस जाना पहली बार हुआ है।

रेंजर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मानसून में जलस्तर बढ़ने से मगरमच्छ नदी छोड़कर गांवों की ओर रुख कर लेते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि ऐसी किसी भी आपात स्थिति में घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत वन विभाग को सूचना दें। उन्होंने कहा कि वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम हर समय अलर्ट रहती है और किसी भी जंगली जीव को सुरक्षित पकड़कर प्राकृतिक आवास में छोड़ने का प्रयास करती है।

गांव के लोगों ने वन विभाग की टीम को त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया और प्रशासन से मांग की कि ऐसे इलाकों में नियमित निगरानी बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

 

 

 

Location :