हिंदी
चौरी चौरा थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
चौरी चौरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
गोरखपुर: चौरी चौरा थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 राजू रंजन सिंह व उनकी टीम ने दोनों आरोपियों को शिवपुर बिनटोलिया क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
क्या है पूरी खबर?
जानकारी के मुताबिक, थाना चौरी चौरा में दर्ज केस मु0अ0स0 0586/2025 धारा 191(2), 191(3), 115(2), 352, 351(2), 351(3), 109, 117(2) बीएनएस में नामजद आरोपी भोला पुत्र नंदलाल एवं विकास पुत्र उदयभान, दोनों निवासी शिवपुर बिनटोलिया, को पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक लाठी व एक चाकू भी बरामद किया, जो इस मामले में महत्वपूर्ण साक्ष्य माना जा रहा है।
पुलिस टीम ने तत्काल छापेमारी शुरू की...
पीड़ित द्वारा पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार, आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते विवाद खड़ा किया और जान से मारने की नीयत से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाईं। मारपीट की इस घटना के बाद पीड़ित की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया तथा पुलिस सक्रिय हुई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तत्काल छापेमारी शुरू कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गोरखपुर में पुराने विवाद की आग भड़की, खजनी पुलिस ने पांच अभियुक्तों को दबोचा
अभियुक्त विकास का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपी विकास पुत्र उदयभान पहले भी कई मामलों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ पहले से मु0अ0स0 587/2025 धारा 191(2),191(3),115(2),352,351(2),351(3),109,126(2) बीएनएस थाना चौरी चौरा में दर्ज है। इसके अलावा वर्ष 2023 में भी उसके विरुद्ध धारा 323, 427, 452, 504, 506 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत हो चुका है।
गोरखपुर में जमीन फर्जीवाड़ा बेनकाब, चिलुआताल पुलिस ने 15,000 का इनामिया दबोचा
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
इस सफल कार्रवाई में उ0नि0 राजू रंजन सिंह, उ0नि0 निलेश राय तथा उ0नि0 शेषमणि सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम ने सक्रियता दिखाते हुए कम समय में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता एक बार फिर से दिखाई दी है।