हिंदी
खजनी पुलिस ने अपराध पर कड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के मामले में बड़ी सफलता पाई है। अभियान के तहत पुलिस ने घटना में शामिल पाँच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पूर्व विवाद के चलते हुई इस वारदात के बाद पुलिस लगातार दबिश दे रही थी और आरोपियों को पकड़ा गया।
हत्या के प्रयास में शामिल पांच अभियुक्तों को दबोचा
Gorakhpur: अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत खजनी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना खजनी क्षेत्र में हुए हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपित ग्राम पल्हीपार बाबू के निवासी हैं और उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी खजनी शिल्पा कुमारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक खजनी जयंत सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 मनोज कुमार एवं पुलिस टीम द्वारा शनिवार को यह कार्रवाई की गई। टीम ने मु0अ0सं0 453/25 में नामित सभी पांच अभियुक्त—अजीत चौरसिया, कृष्ण कुमार, केदारनाथ चौरसिया, जय प्रकाश और विजय कुमार—को दबोच लिया। सभी अभियुक्तों पर बीएनएस की धारा 191(2), 191(3), 131, 115(2), 351(3), 74, 109, 3(5), 125 सहित SC/ST एक्ट की गंभीर धाराएं तथा 7 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
Gorakhpur Theft: दुकान का ताला तोड़कर चोरी! दो शातिर चोर ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
21 नवंबर को पल्हीपार बाबू गांव में पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई। आरोप है कि आरोपीगण ने एक राय होकर गाली-गलौज करते हुए वादी पक्ष पर हमला कर दिया और जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडों से मारपीट की, जिससे पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।
उप निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना और सर्विलांस के आधार पर अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। पुलिस टीम में कांस्टेबल अरविंद यादव, राहुल गुप्ता, सोनू यादव और अशोक यादव शामिल रहे। टीम ने सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर सभी पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाने लाया। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त घटना के बाद से फरारी की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते बच नहीं सके।
Gorakhpur News: गोरखपुर में पुलिस का सम्मान, धूमधाम के साथ किया गया खास आयोजन
खजनी पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है, क्योंकि आरोपितों पर गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। सभी अभियुक्तों को न्यायालय भेजा जाएगा और आगे की विधिक प्रक्रिया तेज गति से पूरी कराई जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।इस कार्रवाई से स्थानीय क्षेत्र में पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़ा है तथा ग्रामीणों ने तेज कार्रवाई के लिए पुलिस की सराहना की है।