डोईवाला में ब्लॉक प्रमुख चुनाव की गहमागहमी, कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

डोईवाला क्षेत्र पंचायत के ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए सोमवार को कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए। कांग्रेस प्रत्याशी गौरव चौधरी ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि उनके पास जीत के लिए पर्याप्त आंकड़ा है। चुनाव 14 अगस्त को होगा, और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की चुनावी कैंपिंग भी शुरू हो गई है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 11 August 2025, 4:00 PM IST
google-preferred

Dehradun: डोईवाला क्षेत्र पंचायत ब्लॉक प्रमुख का चुनाव अब अपने आखिरी चरण में है। सोमवार को कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों ने अपने-अपने पैनल के साथ नामांकन पत्र दाखिल किए, जिससे चुनावी मैदान में रोमांच बढ़ गया है। ब्लॉक प्रमुख पद के लिए कांग्रेस से गौरव चौधरी और भाजपा से अन्य उम्मीदवार ने नामांकन किया है।

कांग्रेस उम्मीदवार का दावा: जीत तय है
कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार गौरव चौधरी ने ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में अपनी जीत का पूरा विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि उनके पास जीत के लिए पर्याप्त आंकड़ा है और पार्टी के कार्यकर्ता चुनावी अभियान में पूरी तरह से जुटे हुए हैं। गौरव चौधरी ने कहा कि कांग्रेस को पंचायत चुनाव में जनता का समर्थन मिला है और ब्लॉक प्रमुख पद भी अब कांग्रेस के पास ही आएगा।

इस दौरान, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में जनता ने कांग्रेस पर भरोसा किया है और यह भरोसा ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भी देखने को मिलेगा।

भाजपा की तैयारी: मजबूत टीम के साथ चुनावी मैदान में
भा.ज.पा. के उम्मीदवार ने भी नामांकन पत्र दाखिल करते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर अपनी जीत का दावा किया। भाजपा के प्रतिनिधियों ने इस बार भी अपनी टीम को मजबूत बताते हुए पूरे दम-खम से चुनावी मैदान में उतरने का संकल्प लिया। पार्टी के नेताओं का कहना है कि वे चुनावी अभियान के दौरान जनता के बीच जाएंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे, ताकि भाजपा को जीत दिलाई जा सके।

भाजपा की मंजु नेगी ने भरा नामांकन
भाजपा की मंजू नेगी ने समर्थकों के साथ जाकर नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। भाजपा ने ज्येष्ठ प्रमुख पद पर पंकज रावत को और कनिष्ठ प्रमुख पद पर मोनिका को अपना उम्मीदवार बनाया है। सोमवार को विधायक बृजभूषण गैरोला के दिशा निर्देशन में भाजपा से जुड़े तमाम लोगों ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर ब्लॉक प्रमुख पद की उम्मीदवार मंजू नेगी का नामांकन पत्र जमा कराया।

साथ ही विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि विकास कार्यों के बलबूते भाजपा की जीते तय है हमारे पास पर्याप्त संख्या बल है और जीत सुनिश्चित है ब्लॉक प्रमुख पद की उम्मीदवार मंजूर नेगी ने कहा कि वह जीत के प्रति अस्वस्थ है और सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों का उन्हें सहयोग मिल रहा है।

चुनावी अभियान: गहमागहमी बढ़ी
नामांकन के साथ ही डोईवाला क्षेत्र पंचायत के ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर गहमागहमी और चुनावी माहौल तेज हो गया है। दोनों ही दलों के प्रत्याशी और उनके समर्थक अब क्षेत्र पंचायत सदस्यों के बीच कैंपिंग शुरू कर चुके हैं। क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के लिए रैलियां, नुक्कड़ सभाएं और घर-घर जाकर संपर्क अभियान जोरों पर हैं।

 

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 11 August 2025, 4:00 PM IST