

डोईवाला स्थित शहीद दुर्गा मल्ल पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान जारी है। अनुमानित 30% मतदान 2 घंटे में हो चुका है। कॉलेज प्राचार्य के मुताबिक, वोटों की गिनती दोपहर 2 बजे से शुरू होगी, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है।
डोईवाला में छात्र संघ चुनाव
Dehradun: डोईवाला के शहीद दुर्गा मल्ल पीजी कॉलेज में आज छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है। चुनाव के दौरान कॉलेज परिसर में उत्साही छात्रों का जमावड़ा देखा जा रहा है, जहां छात्र-छात्राएं अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को चुनने के लिए वोट डालने पहुंचे हैं। कॉलेज प्रशासन ने इस चुनाव को पूरी तरह से पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए हैं।
मतदान शुरू होने के दो घंटे के भीतर ही अनुमानित 30% मतदान हो चुका है। कॉलेज के गेट पर, सभी मतदाताओं को पहचान पत्र दिखाने के बाद ही मतदान केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि केवल अधिकृत छात्र ही वोट डालें। मतदान केंद्र के बाहर उम्मीदवारों के समर्थक भी अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं।
Dehradun: युवा विरोधी है भाजपा सरकार! डोईवाला में कांग्रेस का धरना, बढ़ा विरोध का स्वर
कॉलेज प्राचार्य डॉ. डीपी भट्ट ने बताया कि मतदान के बाद, दोपहर 1:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे और इसके बाद 2:00 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कॉलेज परिसर में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है ताकि चुनाव शांति से संपन्न हो सके। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने इस चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
देहरादून के डोईवाला में स्थित शहीद दुर्गा मल्ल पीजी कॉलेज में छात्र संघ का चुनाव शुरू हो चुका है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. डीपी भट्ट ने मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया और कहा, हमने चुनाव के लिए पूरी तैयारियां की हैं।#StudentUnionElection #Election2025 #Uttarakhand pic.twitter.com/z9JqmbKUtW
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 27, 2025
कॉलेज के बाहर सुरक्षा बलों के जवान तैनात हैं, जो सुनिश्चित कर रहे हैं कि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक और बिना किसी अव्यवस्था के चले। इसके अलावा, कुछ संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।
कॉलेज के छात्र संघ चुनाव के दौरान उम्मीदवारों के समर्थक भी कॉलेज के बाहर दिखे, जो मतदाताओं से अपील करते हुए उन्हें अपने पक्ष में वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहे थे। कुछ छात्रों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के पोस्टर और बैनर भी लिए हुए थे और जनसमूह के बीच प्रचार कर रहे थे।
Dehradun: डोईवाला में चित्रकला प्रतियोगिता में आदर्श और नेहा ने मारी बाजी
कॉलेज प्रशासन ने भी एक दिशा-निर्देश जारी किया है, जिसके तहत उम्मीदवारों और उनके समर्थकों को परिसर में शांति बनाए रखने के लिए कहा गया है। इसके अलावा, कॉलेज परिसर में किसी भी प्रकार के बाहरी प्रभाव से बचने के लिए चुनावी प्रचार पर सख्त नियंत्रण रखा गया है।
चुनाव के दौरान, कॉलेज परिसर और आसपास के क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस और कॉलेज प्रशासन ने सभी पहलुओं पर ध्यान दिया है। डोईवाला पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि चुनाव में किसी भी प्रकार की अनहोनी या किसी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।