

राज्यपाल, लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.), पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वीएसएम ने 19 अगस्त 2025 को मिलिट्री डेंटल सेंटर, देहरादून में पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के लिए आयोजित नि:शुल्क डेंटल कैंप का औपचारिक उद्घाटन किया।
डेंटल कैंप का उद्घाटन
देहरादून: उत्तराखंड के राज्यपाल, लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.), पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वीएसएम ने 19 अगस्त 2025 को मिलिट्री डेंटल सेंटर, देहरादून में पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के लिए आयोजित नि:शुल्क डेंटल कैंप का औपचारिक उद्घाटन किया।
आश्रितों को लाभ मिलने की उम्मीद...
यह तीन दिवसीय डेंटल शिविर 19 से 21 अगस्त 2025 तक मुख्यालय उत्तराखंड सब एरिया के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को मौखिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और आवश्यक दंत चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है। इस शिविर से लगभग 500 भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को लाभ मिलने की उम्मीद है।
आरएसबी सहित अनेक वरिष्ठ पूर्व सैनिकों ने लिया भाग
शिविर का आयोजन उत्तराखंड सब एरिया एवं मिलिट्री डेंटल सेंटर के संयुक्त प्रयास से किया गया, जिसमें स्टेशन यूनिट्स, ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक देहरादून व क्लेमेंट टाउन के डेंटल अफसरों और पैरा-डेंटल स्टाफ ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में स्टेशन कमांडर देहरादून कैंट, डिप्टी जीओसी 14 इन्फैंट्री डिवीजन, कमांडेंट मिलिट्री हॉस्पिटल, ब्रिगेडियर संजय शर्मा, मेजर जनरल (से.नि.) एम.एल. असवाल, अध्यक्ष यूकेईएसएल, ब्रिगेडियर (से.नि.) अमृत लाल, निदेशक आरएसबी सहित अनेक वरिष्ठ पूर्व सैनिकों ने भाग लिया।
परिजनों की भलाई सुनिश्चित
अपने संबोधन में माननीय राज्यपाल ने उत्तराखंड सब एरिया की इस पहल की सराहना करते हुए कहा, "यह डेंटल कैंप हमारे वीर पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों की भलाई सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना हमारा दायित्व है, जिसे हम गर्व के साथ निभाते हैं।"
मेजर जनरल MPS गिल, जीओसी, उत्तराखंड सब एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने भी इस अवसर पर कहा, "यह शिविर हमारी कृतज्ञता और सेवा भावना का प्रतीक है। यह पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारजनों की खुशहाली के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और भी सुदृढ़ करता है।"