Dehradun News: देहरादून में गहरी खाई में गिरी कार, बाल-बाल बची 3 छात्रों की जान

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आंध्र प्रदेश से घूमने के लिए आए छात्रों की कार हादसे का शिकार हो गई।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 6 July 2025, 1:34 PM IST
google-preferred

Dehradun: सहसपुर थाना क्षेत्र के होरावाला-नाहड-कोटी-ढलानी मोटर मार्ग पर ढलानी मोड़ के पास एक कार अनियंत्रित होकर 60 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिससे कार में सवार तीन छात्र गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्राफिक एरा अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसारहादसे में घायलों की पहचान कार्तिक पुत्र चंद्रशेखर, सम्मुख पुत्र वेंकट रमन और सोंकर पुत्र महेश निवासी आंध्र प्रदेश के रूप में हुई है। । ये सभी छात्र आंध्र प्रदेश के निवासी हैं। तीनों इक्फाई यूनिवर्सिटी सेलाकुई के छात्र हैं।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सहसपुर थाना क्षेत्र के होरावाला-नाहड-कोटी-ढलानी मोटर मार्ग पर हुई है। जहां ढलानी मोड़ के पास पहुंचते ही एक कार अनियंत्रित होकर 60 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के दौरान कार में सवार तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को खाई से बाहर निकाला।

थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि शनिवार सुबह होरावाला-नाहड-कोटी-ढलानी मोटर मार्ग पर ढलानी मोड़ के पास एक कार के दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना मिली। कार सड़क से करीब 60 मीटर नीचे खाई में गिरी थी। इस दौरान तेज बारिश भी हो रही थी। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने खाई से तीन युवकों को घायल अवस्था में बाहर निकाला।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना का कारण कार का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

बता दें कि एक सप्ताह पूर्व उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक मिनी बस और कार हादसे की शिकार हो गई। वहीं विकासनगर-कालसी चकराता मोटर मार्ग पर एक कार गहरी खाई में गिर गई।  हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गए।

सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने खाई से शवों को बमुश्किल खाई से बाहर निकाला और घायल को रेस्क्यू कर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। उत्तराखंड में एक दिन में हुए तीन हादसों ने सबको झकझोर कर दिया। और इससे प्रशासन के सड़क सुरक्षा को लेकर भी सवाल किया गया

Location : 

Published :