

देहरादून में जिला प्रशासन ने शनिवार को अवैध गैस रिफिलिंग पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। पूर्ति विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान मौके से कई सिलेंडर बरामद किए।
अवैध गैस रिफिलिंग पर प्रशासन का एक्शन
देहरादून: जिला प्रशासन ने शनिवार को अवैध गैस रिफिलिंग पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। पूर्ति विभाग की टीम ने आमवाला अपरला, एमबी होम निकट गंगा टावर तपोवन स्थित एक स्थान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से कई सिलेंडर बरामद किए।
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी सवींन बंसल को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि आमवाला क्षेत्र में अवैध रूप से घरेलू और व्यावसायिक गैस सिलेंडरों की रिपेयरिंग और रिफिलिंग का काम धड़ल्ले से चल रहा है। इस पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने जिला आपूर्ति अधिकारी को तत्काल जांच और कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
देहरादून में हड्डियों से भरी गाड़ी मिलने से हंगामा: हिंदू संगठनों ने लगाई आग, इलाके में तनाव
जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी के.के. अग्रवाल के नेतृत्व में पूर्ति विभाग की टीम ने आमवाला अपरला, एमबी होम निकट गंगा टावर तपोवन स्थित एक स्थान पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से कुल 19 घरेलू सिलेंडर, 15 व्यावसायिक सिलेंडर, 2 गैस रिफिलिंग किट, 2 कपड़े और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया। सभी सामान को मौके पर ही सील कर लिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि यहां अवैध रूप से गैस रिफिलिंग की जा रही थी, जो कि आवश्यक वस्तु अधिनियम की सुसंगत धाराओं का उल्लंघन है। इस संबंध में जिला पूर्ति कार्यालय की ओर से संबंधित व्यक्ति के खिलाफ थाना रायपुर में तहरीर दी गई है। पुलिस अब आगे की कार्रवाई करेगी।
छापेमारी के दौरान पूर्ति विभाग की संयुक्त टीम में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अजय पाल सिंह, पूर्ति निरीक्षक शशांक चौधरी और रजत नेगी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि यह कार्यवाही जनहित में की गई है ताकि आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
गौरतलब है कि अवैध तरीके से गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग करना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे बड़ी दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं। गैस रिसाव और विस्फोट जैसी घटनाओं की आशंका हर समय बनी रहती है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी इस प्रकार का अवैध कार्य संचालित होता दिखाई दे तो तुरंत इसकी सूचना संबंधित विभाग को दें, ताकि समय रहते कार्यवाही हो सके और संभावित हादसों को रोका जा सके।
देहरादून में महिला के बैंक अकाउंट से 7 लाख की ठगी, OTP न देने के बावजूद हुआ बड़ा साइबर फ्रॉड
यह कार्यवाही प्रशासन की सजगता और अवैध कारोबार पर रोक लगाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। लगातार मिल रही शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई कर जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि कानून तोड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।