Dehradun: डोईवाला शुगर मिल का नया गन्ना पेराई सत्र शुरु, किसानों में उत्साह

डोईवाला शुगर मिल डोईवाला का नया गन्ना पेराई सत्र शुक्रवार से प्रारंभ हो गया। पूर्व कैबिनेट मंत्री व ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के अलावा डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने गन्ने की पुली को क्रेन कैरियर में डालकर शुभारंभ किया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 21 November 2025, 7:19 PM IST
google-preferred

Dehradun: डोईवाला शुगर मिल, डोईवाला का नया गन्ना पेराई सत्र शुक्रवार को विधिवत पूजा-अर्चना और हवन यज्ञ के साथ शुरू हो गया। पूर्व कैबिनेट मंत्री व ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल तथा डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने गन्ने की पुली को क्रेन कैरियर में डालकर पेराई सत्र की शुरुआत की। पंडितों द्वारा पूर्ण वैदिक विधि से पूजा कर आगामी सत्र की सफलता की कामना की गई।

शुगर मिल किसानों की लाइफ लाइन

शुभारंभ कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि शुगर मिल किसी कामधेनु गाय की तरह होती है, जिसमें विभिन्न प्रकार का उपयोग संभव है। उन्होंने कहा कि डोईवाला शुगर मिल देहरादून और आसपास के गन्ना किसानों के लिए लाइफ लाइन के रूप में कार्य करती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह सत्र किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा।

मिल के आधुनिकीकरण की दिशा में प्रयास

डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने बताया कि मिल को आधुनिक बनाने के लिए धामी से मुलाकात कर अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार मिल के प्रति संवेदनशील है और जल्द ही इसे और बेहतर स्वरूप देने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। गैरोला ने कहा कि आधुनिक उपकरणों और व्यवस्थाओं से मिल की क्षमता और दक्षता में वृद्धि होगी।

नैनीताल के जंगलों में खो गया छात्र: पुलिस ने कहा- बाघों वाले इलाके में बिना सूचना के निकला था ट्रैकिंग पर, जानें फिर क्या हुआ

शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि इस वर्ष मिल को 30 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य दिया गया है। साथ ही 10% रिकवरी प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि मिल के पास कुल 57 गन्ना क्रय केंद्र हैं, जहां से गन्ने की सुचारू आपूर्ति की जाएगी। इस बार कुछ नए उपकरणों का उपयोग भी किया जा रहा है, जिससे बेहतर परिणाम मिलने की उम्मीद है।

उन्होंने आगे बताया कि मिल अपने संसाधनों से 65% किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान स्वयं करेगी, जिससे किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जा सकेगा।

Dehradun: डोईवाला में BJP की पदयात्रा, लोह पुरुष की स्मृति में एकजुटता और अखंडता का संकल्प

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष, पूर्व राज्य मंत्री करण बोरा, राजन गोयल, नरेंद्र सिंह नेगी, ईश्वर चंद्र अग्रवाल, भगवान सिंह पोखरियाल, ईश्वर रौथान, गोपाल शर्मा, अरविंद शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और किसान उपस्थित रहे।

Location : 
  • Doiwala

Published : 
  • 21 November 2025, 7:19 PM IST

Advertisement
Advertisement