Dehradun: डोईवाला शुगर मिल का नया गन्ना पेराई सत्र शुरु, किसानों में उत्साह
डोईवाला शुगर मिल डोईवाला का नया गन्ना पेराई सत्र शुक्रवार से प्रारंभ हो गया। पूर्व कैबिनेट मंत्री व ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के अलावा डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने गन्ने की पुली को क्रेन कैरियर में डालकर शुभारंभ किया।