

राजधानी देहरादून के विकासनगर में शनिवार को निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देहरादून: जनपद के विकासनगर स्थित गुरु राम राय इंटर कॉलेज में शनिवार को महंत इंद्रेश हॉस्पिटल, देहरादून के सहयोग से निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष चिकित्सा शिविर में महंत इंद्रेश हॉस्पिटल से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने सैकड़ों लोगों की निशुल्क जांच की और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी प्रदान किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिविर में कैंसर की प्रारंभिक जांच के साथ ही अन्य सामान्य बीमारियों की भी जांच की गई। डॉक्टरों ने उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और समय-समय पर नियमित जांच कराने की सलाह दी। इसके अलावा, शिविर में निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया, जिससे मरीजों को तत्काल राहत मिली।
महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के कैंसर सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ पंकज कुमार गर्ग ने कहा कि केंसर के प्रति समाज के हर वर्ग में जागरूकता जरूरी है। केंसर से डरना नहीं लड़ना है। उन्होंने देश के कई राज्यों सहित उत्तराखंड को रेखांकित करते हुए केंसर रोगियों की बढ़ती संख्या पर गहरी चिंता जताई।
उन्होंने कहा कि केंसर की जागरूकत़ा ही केंसर से पहला बचाव है। उन्होंने कई ऐसे उदाहरण पेश किये जिसमे कई मरीजों की जान बचाई गई।
जानकारी के अनुसार महंत इंद्रेश हॉस्पिटल से आई डॉ. ने बताया कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का समय रहते पता चलना अत्यंत आवश्यक है। जिससे समय से इलाज हो सके और बीमारी ओर न बढ़े।
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचे, ताकि रोगों की समय रहते पहचान हो सके और उनका सही इलाज शुरू किया जा सके।
गुरु राम राय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने कहा कि हमारे कॉलेज में इस तरह का शिविर आयोजित होना गर्व की बात है। इससे न केवल हमारे स्टाफ और छात्रों को बल्कि स्थानीय लोगों को भी लाभ मिला है। भविष्य में भी हम इस प्रकार के जागरूकता शिविरों का आयोजन करते रहेंगे।
इस दौरान शिविर में विकासनगर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
स्थानीय जनता ने महंत इंद्रेश हॉस्पिटल और गुरु राम राय इंटर कॉलेज प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की। इस पहल से स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा मिला है और लोग नियमित स्वास्थ्य जांच के प्रति सजग हुए हैं।