कुशीनगर में पुलिस बेबस, आरोपियों ने किया हमला, गाड़ी तोड़ी, चौकी प्रभारी समेत 3 घायल

यूपी के कुशीनगर में सोमवार देर रात विवाद सुलझाने गई पुलिस खुद असहाय नजर आयी। आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर उनकी गाड़ी भी तोड़ दी। सूचना पर गांव में तनाव की स्थित पैदा हो गई।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 16 December 2025, 2:27 AM IST
google-preferred

Kushinagar: जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में पुलिस पर हमले का मामला सामने आया है। मठिया गांव में सोमवार की रात करीब नौ बजे आपसी विवाद को लेकर पड़ोसियों में मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंचे बोदरवार पुलिस चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिस कर्मियों पर आपस में लड़ रहे परिवार के लोगों ने ही हमला बोल दिया। जिसमें चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए।

आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी को भी तोड़ दिया। मारपीट में एक पक्ष की दो महिला समेत तीन लोग घायल हैं, जबकि दूसरे पक्ष के लोग घर से गायब।

दो पक्षों में हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार मठिया गांव में सोमवार की रात रामेश्वर साहनी और ओमप्रकाश साहनी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नाराज ओमप्रकाश साहनी के घर वालों ने रामेश्वर साहनी के घर को घेर लिया। रामेश्वर के पुत्र वीरू साहनी ने घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। डायल 112 नंबर पुलिस ने बोदरवार चौकी प्रभारी को घटना की जानकारी दी।

गोरखपुर में दर्दनाक रेल हादसा: मालगाड़ी और एक्सप्रेस के बीच फंसी महिला और दो मासूम

सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सनी जावला सिपाही राकेश कुमार और नीतीश यादव के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचते ही विवाद कर रहे परिवार के लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इसमें चौकी प्रभारी समेत तीनों पुलिस कर्मी घायल हो गए।

हमलावरों ने चौकी प्रभारी और डायल 112 पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। उधर आपसी विवाद के दौरान हुई मारपीट में एक पक्ष के ओमप्रकाश साहनी, उनकी पत्नी नीतू और बेटी गरिमा गंभीर रूप से घायल हो गईं।

ग्रामीणों ने एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को सीएचसी भिजवाया

गांव के लोगों ने एम्बुलेंस बुला कर घायलों को कप्तानगंज सीएचसी भेजवाया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने तीनों को मेडिकल कॉलेज रविन्द्र नगर रेफर कर दिया। उधर हमले में घायल पुलिस कर्मी भी अस्पताल पहुंचे। उनके सर में चोट आई है। उनका इलाज सीएचसी में चल रहा है।

Uttar Pradesh Crime: गोरखपुर में लूट के वांछित आरोपी को पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

मामले की सूचना पर कसया सीओ कुंदन सिंह और एएसपी सिद्धार्थ वर्मा के अलावा कप्तानगंज, अहिरौली बाजार और रामकोला पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात है।

 

Location : 
  • Kushinagar

Published : 
  • 16 December 2025, 2:27 AM IST