Dehradun: विकास नगर में दमकल विभाग के कर्मियों ने आग से निपटने की तैयारी

देहरादून के विकासनगर में बुधवार को फायर स्टेशन विभाग के अधिकारियों ने आग की घटनाओं से निपटने के लिए तैयारी की। इस दौरान उन्होंने पानी की आपूर्ति के लिए हाईटैंक की जांच की गई।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 3 September 2025, 6:36 PM IST
google-preferred

Dehradun: विकासनगर में बुधवार को फायर स्टेशन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने आग की घटनाओं से निपटने के लिए तैयारी की। इस दौरान अधिकारियों ने लगे पानी के सोर्त को चेक किया।

विकास नगर क्षेत्र में फायर स्टेशन विभाग के अधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व में कर्मचारियों मौके पर उतरे। उन्होंने आग़ की घटनाओं से निपटने और आगजनी की घटना होने पर पानी की सुनिश्चित व्यवस्था को लेकर सर्वे किया।

वही फायर स्टेशन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी के द्वारा हाई टैंक की जांच की गई जिससे कि आगजनी होने से समय पर उन्हें पानी मिल सके।

फायर विभाग के कर्मी

फायर स्टेशन विभाग के इंचार्ज पवन कुमार ने बताया कि आगजनी की घटना होने पर समय से गाड़ियों को पानी नहीं मिल पाता जिससे बड़े हादसे हो जाते हैं। इसी परिपेक्ष में विकासनगर में जितने भी हाईटैंक हैं उनको चेक किया जा रहा है जिससे कोई भी घटना घटती है तो समय से पानी मिल सके।

उन्होंने कहा कि विकासनगर क्षेत्र में 24 हाईटैंक को चैक किया गया है। जिसमें में कोई भी कमी है विभाग को सूचित किया गया है।

खबर अपडेट हो रही है...

Location :