नौतनवा रोड पर सनसनी: मेन्स पार्लर में देर रात आग लगाने की कोशिश, सीसीटीवी में संदिग्ध कैद

महराजगंज के निचलौल-ठूठीबारी मार्ग पर स्थित टाइगर मेन्स पार्लर में देर रात अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाने की कोशिश की गई। झरोखे से ज्वलनशील पदार्थ फेंककर किए गए इस प्रयास में दुकान का सामान जल गया। सीसीटीवी फुटेज में वारदात कैद होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

Maharajganj: महराजगंज जिले में निचलौल और ठूठीबारी के बीच नौतनवा रोड पर स्थित टाइगर मेन्स पार्लर में बुधवार देर रात हुई आग लगाने की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। यह वारदात न केवल दुकानदार बल्कि स्थानीय लोगों में भी भय और आक्रोश का विषय बन गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, देर रात सैलून के झरोखे से ज्वलनशील पदार्थ फेंककर आग लगाने की कोशिश की गई, जिसका वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गया।

सुबह दुकान खोली तो फटी रह गई आंखें

बताया जा रहा है कि सैलून संचालक रोज की तरह बुधवार की रात दुकान बंद कर घर लौट गए थे। लेकिन गुरुवार सुबह जब वे दुकान खोलने पहुंचे, तो अंदर का दृश्य देखकर वे सन्न रह गए। दुकान के अंदर रखी कई कुर्सियां, तौलिये और बाल कटिंग से जुड़ा अन्य आवश्यक सामान बुरी तरह जल चुका था। दीवारों और फर्श पर पड़े जले हुए निशान और फैली दुर्गंध से स्पष्ट हो रहा था कि आग जानबूझकर लगाई गई थी।

बुलंदशहर में सनसनीखेज वारदात, बुजुर्ग महिला की हत्या; कातिल ने किये ये घिनौना काम

दुकान का काफी सामान नष्ट

संचालक ने बताया कि अज्ञात शख्स देर रात झरोखे के माध्यम से कोई ज्वलनशील तरल, संभवतः पेट्रोल अंदर फेंक गया। इसके बाद आग लगने से दुकान का काफी सामान जलकर नष्ट हो गया और उन्हें हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। इस घटनाक्रम के बाद उन्होंने तुरंत सीसीटीवी फुटेज चेक की, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति को झरोखे की ओर आते और कुछ फेंकते हुए देखा जा सकता है। फुटेज की यह स्पष्ट रिकॉर्डिंग पुलिस के लिए महत्वपूर्ण सबूत साबित हो रही है।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। संचालक की तहरीर पर प्रभारी थानाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय ने मौके पर पहुंचकर पूरी घटना की गहन जांच की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर संदिग्ध की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

स्कूल से निकला पर नहीं पहुंचा घर, पुलिस ने परिवार से ऐसे मिलाया; पढे़ं पूरी खबर

फिलहाल पुलिस जांच जारी है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्ध की पहचान की कोशिश तेज कर दी गई है। क्षेत्र के लोग उम्मीद कर रहे हैं कि दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा और इस तरह की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाई जाएगी। 

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 4 December 2025, 2:05 PM IST