हिंदी
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद में गुरूवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई। उसके बाद कातिल जो घिनौना काम किया, उसने सभी को हिलाकर रख दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वारदात से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।
बुलंदशहर में सनसनीखेज वारदात
Bulandshahr: जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र में गुरूवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई। कातिल ने सभी हदों को पार करते हुए हत्या के बाद महिला के शव को राजकीय इंटर कालेज के पास फेंक दिया। इस घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह घटना बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव खेतलपुर भसौली की है। प्रारंभिक जांच में महिला की गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आ रही है। माना जा रहा है कि कातिल ने मामले को उलझाने के लिये हत्या के बाद महिला के शव को कॉलेज के पास फेंका।
मृतका की पहचान 62 वर्षीय उषा देवी पत्नी स्वर्गीय राजपाल सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला बुधवार की रात पड़ोस में आयोजित एक जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। देर रात तक महिला के वापस नहीं आने पर स्वजन ने उसकी तलाश शुरू की, स्कूल के पास पथवारी पर महिला का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग महिला के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस वारदात की जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।
मृतक महिला (फाइल फोटो)
इस सनसनीखेज वारदात से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। महिला के गले पर निशान होने से ग्रामीण हत्या की आशंका जाता रहे हैं।
पुलिस ने घटना स्थल का फॉरेंसिक परीक्षण के बाद तफ्तीश शुरू की। आरोपी की तलाश के लिये दबिश दी जा रही है। घटना को लेकर एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि हत्या के इस मामले में पुलिस के हाथ कुछ अहम सबूत लगे है। पुलिस जल्द ही वारदात का खुलासा करेगी।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में महिला की हत्या करना प्रकाश में आया है। महिला के गले पर चोट के निशान है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पीएम रिपोर्ट से हत्या के सही कारण का पता चलेगा। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
मृतका के पुत्र देवेंद्र ने थाने पर तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।