Dehradun: बिजली के तार बने जी का जंजाल, ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को दी ये चेतावनी

देहरादून के कालसी में बेतरतीब तरीके से फैले तारों के जाल से ग्रामीण परेशान हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 5 May 2025, 2:35 PM IST
google-preferred

विकास नगर (देहरादून): जनपद के कालसी तहसील के हरिपुर गांव के घरों की छतों, दीवारों और सड़कों के ऊपर बिजली के तारों का जाल बिछा हुआ है। जो बेतरतीब तरह से लटके हुए हैं। जिसे लेकर ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उक्त समस्या कई वर्ष पुरानी है लेकिन इसका समाधान नहीं हो रहा है। बारिश तूफान के दौरान ये तार अक्सर यहां हादसों का कारण बनते हैं। जब लोग अपने घर की छत पर जाते हैं, तो इन तारों से गुजर रहे करंट कि चपेट में आ जाते हैं।

हरिपुर गांव में घरों के ऊपर लटकते तार

दरअसल पूरा मामला जौनसार बाबर क्षेत्र की तहसील कालसी का है।

जानकारी के अनुसार हरिपुर गांव के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।  इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि वे काफी लंबे समय से बिजली के तारों की इस समस्या से जूझ रहे हैं। कई बार ग्रामीण बिजली के तारों की चपेट में आने से घायल हो जाते हैं। एक नौजवान व्यक्ति को इन बिजली के तारों की चपेट में आकर अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों से की लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ।

आक्रोशित दर्जनों ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। बिजली के खतरे से मुक्ति दिलाओ इस नारे के साथ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और बिजली विभाग से समस्या से निजात दिलाने के लिए चेतावनी दी।

इस दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीण जल्द ही हरिपुर गांव से पलायन करने को मजबूर होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी।

Location : 

Published :