

उत्तराखंड के चकराता के पास सोमवार को पर्यटन अधिकारी की कार हादसे का शिकार हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जिला पर्यटन अधिकारी की कार हादसे का शिकार (इमेज सोर्स-इंटरनेट)
देहरादून: उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आये दिन पहाड़ों पर सड़क हादसों की खबर सुनाई देती है। ताजा मामला देहरादून के चकराता से सामने आया है। सोमवार को जिला पर्यटन अधिकारी की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना राजस्व पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटगई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिला पर्यटन अधिकारी चकराता में टाइगर फॉल के निरीक्षण के लिए जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार कोरूवा के पास अचानक अनियंत्रित हो गई। इससे पहले कि चालक कुछ सोच-समझ पाता कार सड़क से नीचे पलट गई। हादसे में उनकी जान बाल-बाल बची है।
सूत्रों के मुताबिक जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल चकराता में टाइगर फॉल के निरीक्षण के लिए जा रही थी। तभी यह हादसा हुआ है।
इसके बाद जिला पर्यटन अधिकारी दूसरे वाहन से टाइगर फॉल के निरीक्षण के लिए चकराता रवाना हुई।
कब रुकेंगे हादसे
बीती रविवार को एक हादसा उत्तराखंड के हल्द्वानी हाईवे पर हुआ। जिसमें एक कार पेड़ से टकराई। हादसे में रुद्रपुर के लोनिवि जेई की मौत हुई है। जबकि तीन जूनियर इंजीनियर घायल हुए है। आनन-फानन में घायलों को हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
इस दौरान कार में लोनिवि खंड रुद्रपुर के जेई खजान सिंह रावत और तीन अन्य जूनियर इंजीनियर सवार थे। बताया गया कि सभी चार लोग देहरादून में आयोजित दो दिवसीय उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स के वार्षिक अधिवेशन में शामिल होकर वापिस लौट रहे थे। तभी उनकी कार हादसे का शिकार हुई। पेड़ के साथ कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। कार के भी परखच्चे उड़ गए।
आनन-फानन में पीछे से आ रहे उनके अन्य साथियों ने लोगों की मदद से घायलों को हल्द्वानी के निजी अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जेई खजान सिंह रावत को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य तीन जूनियर इंजीनियर का इलाज चल रहा है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक जेई के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सूचना मिलते ही पहचान के लोग अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त गाड़ी को कब्जे में ले लिया।