Dehradun: डोईवाला में सुसवा नदी पर पुल के निर्माण में तेजी, पाइलिंग का काम शुरू

डोईवाला में सत्तीवाला सुसवा नदी पर पुल का काम अब गति पकड़ने लगा है। वर्ल्ड बैंक की टीम के निरीक्षण के बाद कार्यदाई संस्थान ने पाइलिंग का काम शुरू कर दिया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 6 October 2025, 6:32 PM IST
google-preferred

Dehradun: डोईवाला में सत्तीवाला सुसवा नदी पर पुल का काम अब गति पकड़ने लगा है। वर्ल्ड बैंक की टीम के निरीक्षण के बाद कार्यदाई संस्थान ने पाइलिंग का काम शुरू कर दिया है।

बता दें कि तहसील डोईवाला के अंतर्गत सत्तीवाला–बुल्लावाला सुसवा नदी पुल पर लोक निर्माण विभाग हरिद्वार की ओर से 240 मीटर लंबा पुल बनाया जा रहा है।

पिछले दिनों आई बाधाएं दूर होने के बाद कार्यदाई संस्थान ने अपना काम तेजी से शुरू कर दिया। पखवाड़े पर पहले वर्ल्ड बैंक की टीम ने निर्देशन कर जरूरी व्यवस्थाओं को बनाते हुए काम को सप्ताह भर में शुरू करने के लिए निर्देशित किया था जिसके तहत विभाग अब तेजी से कम कर रहा है।

वर्तमान समय में फाउंडेशन के लिए पिलर खड़े करने के लिए पाइलिंग हो रही है यानी नदी में गड्ढे कर फाउंडेशन तैयार की जा रही है जिसमें महीना भर लगने की उम्मीद है। करीब 18 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले सुसवा नदी पुल को लेकर पिछले दिनों काफी व्यवधान आया था।

Chamoli: बदरीनाथ धाम पहुंचे सुपरस्टार Rajinikant, भगवान बदरी विशाल के किए दर्शन

डिजाइन से लेकर नदी का जल स्तर अधिक होने से काम शुरू नहीं हो पाया था अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से लोक निर्माण विभाग ने काम को गति देना शुरू कर दिया है।

देहरादून: UKSSSC पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, सीएम आवास किया कूच

हालांकि  नदी में फाउंडेशन तैयार करने हेतु पाइलिंग के लिए आधुनिक मशीन लगी हुई है। बावजूद इसके कुछ दिक्कतें आ रही हैं जिनको विभाग दूर कर रहा है। विभाग की मानो तो सभी बाधाएं दूर हो चुकी हैं और अब निर्माण कार्य को गति दी जा रही है।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 6 October 2025, 6:32 PM IST