देहरादून में भीषण सड़क हादसा: इंजीनियरिंग छात्र की मौत, जानें कैसी हुई दुर्घटना?

देहरादून के सहसपुर में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराने से जीबीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा देर रात हुआ जब तीनों छात्र खाना खाने के बाद घूमने निकले थे। पुलिस ने जांच शुरू की है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 10 November 2025, 6:46 PM IST
google-preferred

Dehradun: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार देर रात एक तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई। हादसा कोतवाली सहसपुर क्षेत्र के रामपुर बड़ी मस्जिद के पास हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक इंजीनियरिंग छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

देहरादून पुलिस के अनुसार, कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि UK07HE9736 नंबर की कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई है। सूचना पर सहसपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी सहसपुर पहुंचाया गया।

एक छात्र की मौत

डॉक्टरों ने जांच के बाद एक छात्र को मृत घोषित किया, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बताई। मृतक छात्र की पहचान सत्यम कुमार (मुजफ्फरपुर, बिहार) के रूप में हुई है। घायल छात्रों के नाम विनीत (21) निवासी मुजफ्फरपुर बिहार और सौरभ सिंह निवासी प्रयागराज उत्तर प्रदेश हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद दून अस्पताल हायर सेंटर रेफर किया गया है।

पुलिस ने बताया कि हादसे के समय कार तेज रफ्तार में थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, कार का संतुलन बिगड़ने के बाद वह सीधे सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।

देहरादून में तेज रफ्तार का कहर, पेड़ से टकराई बेलगाम कार, 1 छात्र की मौत, दो गंभीर

कॉलेज प्रशासन ने की पुष्टि

जीबीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज, सहसपुर के रजिस्ट्रार विशांत कुमार ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि तीनों छात्र कॉलेज के सेकंड ईयर के स्टूडेंट थे और सभी किराए के कमरे में साथ रहते थे।

कोतवाली सहसपुर क्षेत्र (सोर्स- गूगल)

पुलिस ने संभाली स्थिति

SHO सहसपुर शंकर बिष्ट ने बताया कि उन्हें रात करीब 11 से 12 बजे के बीच हादसे की सूचना मिली। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त थी। तीनों युवक उसमें फंसे हुए थे। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन सत्यम कुमार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और परिवार को सूचित कर दिया गया है। हादसे की प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि कार काफी तेज रफ्तार में थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया था।

चश्मदीदों ने बताया डरावना मंजर

राहगीरों ने पुलिस को बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि आस-पास के लोग आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। तीनों छात्र कार में फंसे हुए थे, जिन्हें लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

देहरादून: राज्य की 25वीं वर्षगांठ पर यूकेडी ने सरकार पर दागे ये अहम सवाल

दो घायल छात्र अब खतरे से बाहर

दून अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि घायलों की स्थिति अब स्थिर है, हालांकि उन्हें कुछ दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा। दोनों के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 10 November 2025, 6:46 PM IST