Deharadun News: बरसात थमते ही 7 दिन में बटोली को सड़क से जोड़ा, डीएम ने निभाया वादा

डीएम ने प्रभावित परिवारों को मौके पर ही चार क्विंटल अनाज प्रति परिवार की दर से तीन महीने का अग्रिम राहत पैकेज भी वितरित किया। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग को भी सक्रिय किया गया है। ग्रामीणों ने डीएम का आभार जताया है।

Post Published By: रवि पंत
Updated : 8 October 2025, 4:13 AM IST
google-preferred

Dehradun: बरसात से बुरी तरह प्रभावित देहरादून जिले के सुदूरवर्ती गांव बटोली को आखिरकार सात दिन के भीतर फिर से सड़क संपर्क मिल गया है। जिला प्रशासन ने जिलाधिकारी सोनिका बंसल के निर्देशन में आपदा के बाद तेजी से काम करते हुए बटोली को मुख्य मार्ग से जोड़ दिया है। इससे अब गांव तक आवाजाही संभव हो गई है और लोगों में राहत की लहर है।

सहसपुर ब्लॉक के मिसराज पट्टी के अंतर्गत आने वाला बटोली गांव बरसात के दौरान आए भूस्खलन और कटाव के कारण पूरी तरह सड़क मार्ग से कट गया था। हालात इतने खराब थे कि गांव तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया था। डीएम सोनिका बंसल ने स्वयं आपदा के समय गांव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और वादा किया था कि बरसात थमते ही सड़क बहाल कर दी जाएगी।

Valmiki Jayanti 2025: महर्षि वाल्मीकि देहरादून में CM Dhami ने ऐसे दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए सिर्फ सात दिनों में अस्थायी के साथ-साथ स्थायी संपर्क मार्ग तैयार कर दिया। इस दौरान पहाड़ी और खाईनुमा भूभाग को समतल करने के लिए दिन-रात मशीनें और मजदूर तैनात किए गए। तीन महीने तक लगातार वर्षा के बावजूद मार्ग को चालू रखने के लिए प्रशासन ने 24 घंटे मैनपॉवर और मशीनरी की व्यवस्था की थी।

डीएम बंसल के निर्देश पर न केवल सड़क निर्माण कार्य पूरा किया गया बल्कि क्षेत्र की वर्षों पुरानी समस्याओं के समाधान की दिशा में भी ठोस कदम उठाए गए। गांव में पेयजल और विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की। छोटी पाइपलाइन के कारण बार-बार जलापूर्ति बाधित रहती थी, जिसे दूर करने के लिए 3.79 लाख रुपये की राशि से बड़ी पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू किया गया। वहीं, जंगलों से गुजर रही पुरानी विद्युत लाइन को बदलने के लिए 2.19 लाख रुपये स्वीकृत किए गए।

हरिद्वार में दोस्त ही निकला दुश्मन: हाईवे लूटकांड का चौंकाने वाला खुलासा

डीएम ने प्रभावित परिवारों को मौके पर ही चार क्विंटल अनाज प्रति परिवार की दर से तीन महीने का अग्रिम राहत पैकेज भी वितरित किया। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग को भी सक्रिय किया गया है। बटोली गांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर ग्रामीणों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य जांच व टीकाकरण करवाया गया। एएनएम और स्वास्थ्य कर्मियों को नियमित भ्रमण के निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी बंसल के त्वरित निर्णय और सक्रियता से अब बटोली गांव न केवल सड़क संपर्क से जुड़ गया है, बल्कि पेयजल, बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं में भी बड़ा सुधार देखने को मिल रहा है। आपदा के बाद प्रशासन की इस तेज कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों ने डीएम का आभार जताया है।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 8 October 2025, 4:13 AM IST