Dehradun: डोईवाला गन्ना समिति में किसानों की इन मुद्दों पर हुई अहम बैठक

देहरादून के डोईवाला में रविवार को अखिल भारतीय किसान सम्मेलन की तैयारी को लेकर किसान भवन में किसानों की बैठक हुई। यह सम्मेलन 28 व 29 दिसंबर 2025 को डोईवाला में गन्ना समिति के किसान भवन में आयोजित होगी। इसमें पूरे राज्य के प्रत्येक जिले से लगभग 150 प्रतिनिधि भाग लेंगे।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 21 December 2025, 2:43 PM IST
google-preferred

Dehradun: अखिल भारतीय किसान सभा उत्तराखंड का दो दिवसीय सम्मेलन आगामी 28 और 29 दिसंबर 2025 को डोईवाला में होगा संपन्न। सम्मेलन की तैयारी को लेकर डोईवाला गन्ना समिति के किसान भवन में संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया।

 

इस बाबत प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह साजवाण ने बताया कि 28 व 29 दिसंबर 2025 को डोईवाला में होने वाले उत्तराखंड किसान सभा के राज्य सम्मेलन में पूरे राज्य के प्रत्येक जिले से लगभग 150 प्रतिनिधि भाग लेंगे।

Dehradun: डोईवाला में वैज्ञानिकों ने गन्ना किसानों को बतायी उत्पादन बढ़ाने की ये तकनीक

उन्होेने बताया कि किसानों की एक आम सभा डोईवाला गन्ना समिति के परिसर में होगी,  जिसको अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महामंत्री बीजू कृष्णन तथा केंद्रीय कमेटी के सदस्य पुष्पेंद्र त्यागी के अलावा किसान सभा के राज्य पदाधिकारी भी संबोधित करेंगे। इसमें प्रांतीय महामंत्री पिछले तीन वर्षों की अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे, जिस पर 2 दिन लगातार बहस की जाएगी तथा सम्मेलन 29 दिसंबर को दोपहर बाद समाप्त होगा।

इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा

राज्य सम्मेलन में किसानों की समस्याओं पर विचार विमर्श, न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी, गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹500 प्रति कुंतल किए जाने, जंगली जानवरों एवं आवारा पशुओं से फसलों के नुकसान को बचाने, किसानों को रासायनिक खाद बीज कृषि रक्षक दवाइयां एवं कृषि यंत्र पर 50% सब्सिडी देने, स्मार्ट मीटर योजना को बंद करने तथा किसानों विरोधी बीज बिल विधेयक 2025 को वापस लेने जैसे कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव सम्मेलन में लिए जाएंगे जिस पर बहस के बाद ही पास किए जाएंगे।

Dehradun: डोईवाला में भालू ने महिला पर किया हमला, जालीग्रांट में भर्ती, इलाके में दहशत

प्रांतीय महामंत्री गंगाधर नौटियाल ने कहा कि किसान सभा ने राज्य सम्मेलन के लिए पूरी तैयारी कर ली है। बैठक में उत्तराखंड किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवाण, सहसपुर ब्लॉक के पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेंद्र सिंह पुरोहित, जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष बलवीर सिंह, सचिव याकूब अली, जसवीर सिंह, मलकीत सिंह, आदि मौजूद रहे।

 

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 21 December 2025, 2:43 PM IST