देहरादून: विकास नगर में अतिक्रमण हटाने के बाद यातायात जस का तस

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है लेकिन विकास नगर नेशनल हाईवे की हालत खस्ताहाल है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 5 May 2025, 5:00 PM IST
google-preferred

देहरादून: चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है इसको लेकर सरकार के द्वारा प्रशासन को पूरी तरह से मुस्तैद रहने को कहा गया है। पुलिस प्रशासन और नगर पालिका के द्वारा बीच में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस बीच पुलिस के द्वारा सड़कों पर खड़े वाहनों और ई-रिक्शा यूटिलिटी के चालान की कार्रवाई भी की गई लेकिन फिर भी हालत जस की तस बनी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कार्रवाई के बावजूद भी दोबारा से फिर पिकअप वाहन सड़कों पर खड़े हो रहे हैं जिससे कि चार धाम यात्रा में आने वाली गाड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अतिक्रमण से सड़क पर फैला जाम

जानकारी के अनुसार ई- रिक्शा को पूर्ण तरीके से हरबर्टपुर से लेकर प्रतिबंधित किया गया है कि यह नेशनल हाईवे पर नहीं चलेंगे लेकिन फिर भी ई रिक्शा नेशनल हाईवे पर धड़ल्ले से चल रहे हैं जिससे कि आम जनता और चार धाम यात्रा करने आने वाले वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Location : 

Published :