

डोईवाला समाजसेवी संगठन लोहितकारी परिषद की ओर से आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में आदर्श यादव ने प्रथम स्थान हासिल किया।
चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों को किया सम्मानित
Dehradun: डोईवाला समाजसेवी संगठन लोहितकारी परिषद की ओर से आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में आदर्श यादव ने प्रथम स्थान हासिल किया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को राजकीय आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय लाल तप्पड़ में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि समाजसेवी राजन गोयल ने कहा कि प्रतियोगिताओं से छात्र के व्यक्तित्व का विकास होता है। उन्होंने कहा कि संस्थाओं को ऐसे आयोजन समय–समय पर कराने चाहिए।
डोईवाला: चित्रकला प्रतियोगिता में आदर्श और नेहा ने मारी बाजी
➡️चित्रकला प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा
➡️लोहितकारी परिषद की ओर से आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता
➡️चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया#Doiwala #Aadarsh #won… pic.twitter.com/ywoYjrgKVF— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 13, 2025
विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला मंत्री राजकुमार राज ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में तमाम प्रतिभाएं मौजूद हैं, जरूरत केवल उनको प्रोत्साहन देने की है। माजरी ग्रांट ग्राम प्रधान निशा देवी ने कहा कि समाज और सरकार दोनों को प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की योजना बनाकर काम करना होगा।
चित्रकला प्रतियोगिता में पुरस्कार पाकर उत्साहित बच्चे
उन्होंने कहा कि छात्र और विद्यालय का विकास के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे।
प्रतियोगिता में आदर्श यादव प्रथम, नेहा द्वितीय और रूपनीत तृतीय स्थान पर रही इसके अलावा प्रिंस और किशन को सांत्वना पुरस्कार मिला।
चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों को सम्मानित करते हुए
इस दौरान प्रधानाचार्य राजकुमार पाल,समाजसेवी मंगल सिंह ,संतोष देवी, रेनू चौधरी ,गगनदीप सिंह, महेंद्र सिंह, हरविंदर कौर ,अनूप, रविंद्र सिंह ,तपस्या सती संदीप रावत आदि मौजूद रहे।