Dehradun: डोईवाला में चित्रकला प्रतियोगिता में आदर्श और नेहा ने मारी बाजी

डोईवाला समाजसेवी संगठन लोहितकारी परिषद की ओर से आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में आदर्श यादव ने प्रथम स्थान हासिल किया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 13 September 2025, 6:38 PM IST
google-preferred

Dehradun: डोईवाला समाजसेवी संगठन लोहितकारी परिषद की ओर से आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में आदर्श यादव ने प्रथम स्थान हासिल किया।

जानकारी के अनुसार शनिवार को राजकीय आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय लाल तप्पड़ में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि समाजसेवी राजन गोयल ने कहा कि प्रतियोगिताओं से छात्र के व्यक्तित्व का विकास होता है। उन्होंने कहा कि संस्थाओं को ऐसे आयोजन समय–समय पर कराने चाहिए।

 

विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला मंत्री राजकुमार राज ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में तमाम प्रतिभाएं मौजूद हैं, जरूरत केवल उनको प्रोत्साहन देने की है। माजरी ग्रांट ग्राम प्रधान निशा देवी ने कहा कि समाज और सरकार दोनों को प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की योजना बनाकर काम करना होगा।

चित्रकला प्रतियोगिता में पुरस्कार पाकर उत्साहित बच्चे

उन्होंने कहा कि छात्र और विद्यालय का विकास के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे।

प्रतियोगिता में आदर्श यादव प्रथम, नेहा द्वितीय और रूपनीत तृतीय स्थान पर रही इसके अलावा प्रिंस और किशन को सांत्वना पुरस्कार मिला।

चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों को सम्मानित करते हुए

इस दौरान प्रधानाचार्य राजकुमार पाल,समाजसेवी मंगल सिंह ,संतोष देवी, रेनू चौधरी ,गगनदीप सिंह, महेंद्र सिंह, हरविंदर कौर ,अनूप, रविंद्र सिंह ,तपस्या सती संदीप रावत आदि मौजूद रहे।

Location :