Uttarakhand: देहरादून में लैब अटेंडेंट परीक्षा में 17 नकलची गिरफ्तार, जांच जारी

नवोदय विद्यालय लैब अटेंडेंट परीक्षा में नकल कांड का खुलासा हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 19 May 2025, 1:13 PM IST
google-preferred

देहरादून: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएससी) द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय की लैब अटेंडेंट परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करते हुए 17 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है। यह परीक्षा सीबीएसई बोर्ड की ओर से देहरादून के दो स्कूलों में दो पालियों में आयोजित की गई थी। इनके खिलाफ पटेलनगर और डालनवाला में मुकदमा दर्ज किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नकलचियों से 17 ब्लूटूथ डिवाइस बरामद की गई हैं। नकलची अभ्यर्थियों के सॉल्वर गैंग के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। सॉल्वर गैंग देहरादून से बाहर का बताया जा रहा है। इनकी तलाश में पुलिस ने कई टीमें गठित की हैं।

देहरादून में 17 नकलची धरे

पुलिस ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड की ओर से पटेलनगर क्षेत्र में सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल और डालनवाला में दून इंटरनेशनल स्कूल में परीक्षा आयोजित कराई जा रही थी।
पहली पाली की परीक्षा में सोशल बलूनी स्कूल से सूचना मिली कि एक अभ्यर्थी संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ दिखाई दिया। उसकी जांच की गई तो पता चला कि यह ब्लूटूथ डिवाइस है जिसे उसने जूते में छिपाया हुआ था।

मौके पर पहुंची पुलिस ने आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के रहने वाले सौरभ यादव नाम के अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद शाम की पाली में भी यहां परीक्षा होनी थी।
पुलिस ने केंद्र अधीक्षक के साथ मिलकर चेकिंग की तो यहां से सात और अभ्यर्थी ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़े गए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दूसरे केंद्र में भी पड़ताल की। डालनवाला थाने से एक टीम ने दून इंटरनेशनल स्कूल में छापा मारा। यहां से कुल नौ अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से उनके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। इनका सॉल्वर कौन था और कहां से इनके साथ ऑनलाइन होना था इसकी जांच भी की जा रही है।

अभी तक की जांच में पता चला कि यह सॉल्वर गैंग देहरादून से बाहर का है। इसमें उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी दबिश के लिए टीमें भेजी गई हैं। सभी आरोपियों से मिले ब्लूटूथ डिवाइस को जांच के लिए भेजा जा रहा है।

पेटल नगर से गिरफ्तार अभियुक्त
1. सौरभ यादव – आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
2. अमन – हिसार, हरियाणा
3. रोबिन – बागपत, उत्तर प्रदेश
4. अक्षय मान – सिनौली, बागपत
5. नीरज मान
6. मोहित कुमार – जींद, हरियाणा
7. अंकुश – हिसार, हरियाणा
8. मनीष मलिक – मेरठ, उत्तर प्रदेश

डालनवाला से गिरफ्तार अभियुक्तों
1. मदनाला पवन – श्रीकाकुलम, आंध्र प्रदेश
2. राकेश – जींद, हरियाणा
3. अंकुर ग्रेवाल – झज्जर, हरियाणा
4. इल्लू मला वेंकटेश – श्रीकाकुलम, आंध्र प्रदेश
5. साहिल – सोनीपत, हरियाणा
6. कपिल – रोहतक, हरियाणा
7. अखिल – जींद, हरियाणा
8. विशाल – हिसार, हरियाणा
9. ज्योति – भिवानी, हरियाणा

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए सभी अभ्यर्थियों और गैंग के बारे में गहराई से पूछताछ की जा रही है। सॉल्वर गैंग की पहचान हो चुकी है। पुलिस उत्तर प्रदेश और हरियाणा में लगातार दबिश दे रही है।

पुलिस ने पकड़े गए सभी अभियुक्तों के खिलाफ नकल विरोधी कानून की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस अभियक्तों से पूछताछ कर रही है।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 19 May 2025, 1:13 PM IST