Crime News Haridwar: पिल्ला गैंग के सरगना समेत 3 गिरफ्तार, तमंचा और बाइक बरामद

हरिद्वार पुलिस अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है। पुलिस ने कुख्यात पिल्ला गैंग के सरगना भानु भारद्वाज को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और तमंचा बरामद हुआ।

Post Published By: रवि पंत
Updated : 17 September 2025, 6:17 PM IST
google-preferred

Haridwar: हरिद्वार पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात पिल्ला गैंग के सरगना भानु भारद्वाज को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस ने गैंग के दो अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ जारी है।

भानु एलएलबी का छात्र है और अपनी पढ़ाई की आड़ में लंबे समय से गैंग को संरक्षण दे रहा था। वह न केवल अपराध करवाने में सहयोग करता था बल्कि अदालत में पैरवी कर गैंग के सदस्यों की जमानत तक कराता था।

पुलिस के मुताबिक, 15 सितम्बर को कनखल और जगजीतपुर क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना में भानु की संलिप्तता सामने आई थी। शिकायतकर्ता मनोज कुमार की दुकान के बाहर जानलेवा फायरिंग की इस वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी थी।

हरिद्वार में गौकशी गैंग का पर्दाफाश, 500 किलो गौमांस के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन पर गठित विशेष टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। पूछताछ और साक्ष्यों से स्पष्ट हुआ कि भानु ही इस गैंग का संचालन कर रहा है और अपराध की कई घटनाओं में सक्रिय रूप से शामिल रहा है।

गैंग से ये सामान हुआ बरामद

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार देर रात श्री यंत्र पुल से बैरागी कैंप मार्ग पर भानु को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई।

पुलिस ने गैंग के दो अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ जारी है।

भानु भारद्वाज ने पूछताछ में यह स्वीकार किया कि उसने गैंग के साथ मिलकर देहरादून में भी हत्या का प्रयास किया था। उसकी गिरफ्तारी से गैंग की आपराधिक गतिविधियों पर बड़ा असर पड़ने की उम्मीद है।

पुलिस का बयान

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई अपराधियों के हौसले पस्त करने वाली है और जल्द ही गैंग के अन्य फरार सदस्यों को भी पकड़ लिया जाएगा।

कनखल थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। वहीं, एसएसपी ने पुलिस टीम की तत्परता और सफल कार्रवाई की सराहना की।

हरिद्वार में सनसनी: तीन जगह नकाबपोशों ने बरसाई गोलियां, शहर में दहशत, जानें पूरा मामला

इस गिरफ्तारी ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि अपराध कितना भी संगठित क्यों न हो, कानून के शिकंजे से बचना संभव नहीं। पिल्ला गैंग पर पुलिस की यह सख्त कार्रवाई हरिद्वार में अपराध की जड़ें काटने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Location :